रागिनी नायक के छलके आंसू, कहा- रजत जी, आपने मुझे गाली दी...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 11 जून 2024 (19:17 IST)
Ragini Nayak and Rajat Sharma controversy: इंडिया टीवी के रजत शर्मा और कांग्रेस नेता रागिनी नायक के बीच हुई बहस का मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में रागिनी ने रोते कहा कि रजत ने उन्हें गाली दी। दरअसल, एक वीडियो में कांग्रेस नेता नायक शर्मा से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली सीटों को लेकर बहस करती दिखाई दे रही हैं।
 
क्या कहा रागिनी ने : रागिनी नायक ने अपनी पोस्ट में कहा- रजत जी, आपने मुझे गाली दी। ये वीडियो मेरे मां-बाप, मेरे बूढ़े सास-ससुर और मेरे बच्चों ने देखा। आपने मुझे गाली इसलिए दी, क्योंकि मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही थी। आपने सिर्फ गाली ही नहीं दी, इसके बाद आपने मुझे धमकाना शुरू किया।
 
कांग्रेस नेता ने आगे कहा- आपने कहा कि मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो आप मानहानि का मुकदमा दायर कर देंगे। आप चोरी करें इसके बाद सीनाजोरी भी करे। आपको आपको लगता है कि हम धमकाने से डर जाएंगे? ये आंसू इसलिए नहीं कि सिर्फ मेरा अपमान हुआ है। ये आंसू इसलिए हैं कि सत्ता का घमंड इतना है, अहंकार इतना है कि आपको लगता है कि आप कुछ भी करेंगे और बच जाएंगे क्योंकि मोदी जी का हाथ आपके ऊपर है। आप गाली दें, उसके बाद कहें आप ही मानहानि का केस करेंगे और कांग्रेस पार्टी पीछे हट जाएगी?
 
रागिनी ने रजत शर्मा से सवाल किया कि रजत शर्मा जी... सबसे पहले महात्मा गांधी ने देश को अभय का पाठ पठाया था, इसलिए हम आपकी गीदड़ भभकी से डरे नहीं। आपको बताना चाहिए था कि अगर आपने गाली नहीं दी तो आपने क्या कहा था, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। इससे ना सिर्फ आपका मुखौटा हटा है, बल्कि यह दिखाता है कि आपके मन में कितना मैल और जहर है। हमने इस मामले में क्रिमिनल कंप्लेंट भी दर्ज कराई है, लेकिन सवाल NCW से भी है कि वो स्वतः संज्ञान लेना कब सीखेंगे।
<

रजत जी, आपने मुझे गाली दी।

ये वीडियो मेरे मां-बाप, मेरे सास-ससुर और मेरे बच्चों ने देखा।

आपने मुझे गाली इसलिए दी, क्योंकि मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही थी।

आपने सिर्फ गाली ही नहीं दी, इसके बाद मुझे धमकाना शुरु किया।

आपको लगता है कि हम धमकाने से डर जाएंगे?

:… pic.twitter.com/mtgCtQa0E9

— Congress (@INCIndia) June 11, 2024 >
क्या है पूरा मामला : लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर एक बहस के दौरान रजत शर्मा कह रहे हैं कि मैंने क्या कहा था इसे आप मिस कोट मत करिए, मैंने कहा था कि कांग्रेस यदि 90 सीटें भी जीते तो उसकी जीत मानी जाएगी। इसके बाद रागिनी नायक कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि ये दर्शक देख रहे हैं, आपने कहा था कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। 
 
क्या कहा एक्स यूजर्स ने : योगेन्द्र सिंह बुंदेला ने कहा कि इतना फ्रस्टेट करोगे तो गुस्से में गाली तो निकल ही जाएगी। रजत शर्मा ने कौनसा गाली नहीं देने का व्रत ले रखा है। अभिषेक यादव ने लिखा- यदि कुलविंदर द्वारा कंगना रनौत को थप्पड़ मारना सही है तो रजत शर्मा का गाली बकना भी सही है। अवि नामक यूजर ने लिखा- आपने भी एक बार लाइव टीवी में गाली दी थी, उस पर बोलिए। इनके अलावा भी कई लोगों ने रागिनी नायक का समर्थन किया तो कई लोगों ने रजत शर्मा का भी समर्थन किया। 
 
प्रमोद तिवारी ने लिखा- रागिनी जी गलत गलत होता है, पहले तो रजत शर्मा जी के बारे में सभी जानते हैं वो एक अच्छे पत्रकार हैं, लेकिन यदि आपके साथ गलत हुआ भी तो आज आपको दुख हो रहा है। आप रो भी रही हैं। जिस दिन राधिका खेड़ा जी रो-रो कर गुहार लगा रही थीं तब तो पूरे कांग्रेसियों को हंसी आ रही थी, तो क्या राधिका जी किसी की बहन बेटी नहीं हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

US Deportation : 112 डिपोर्ट भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट आया तीसरा विमान, क्या बोले CM मान

Maha Kumbh : महाकुंभ में रविवार को 1.36 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी, 52.83 करोड़ पहुंचा आंकड़ा, ऐसे किया गया क्राउड मैनेजमेंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रविवार को क्या रही स्थिति, पढ़िए हर अपडेट

delhi stampede : कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

Mohan Bhagwat : बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख