'भिखमंगे' पा‍क कलाकार कमाते भारत में, रखते विदेशी तिजोरी में

Webdunia
मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (21:13 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तानी कलाकार भारत में आकर मोटी कमाई करते हैं और यह कमाई वे विदेशी बैंकों में जमा करते हैं। वे भारत से कालाधन ले जाकर तिजोरियां भरते रहे हैं। यह चौंकाने वाला दावा नेटवर्क 18 समूह के चैनल न्यूज18 इंडिया ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिये किया है। चैनल का दावा है कि मुंबई और दिल्ली में पिछले एक पखवाड़े के दौरान किए गए स्टिंग ऑपरेशन ने भारत में काम करने वाले कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों को बेनकाब कर दिया है। स्टिंग ऑपरेशन से साफ है कि ये कलाकार अपने मेहनताने का बड़ा हिस्सा काले धन के तौर पर लेते हैं और गैरकानूनी तरीके से उसे विदेश भिजवाते हैं।
'ऑपरेशन नमक हराम' में जिन पाकिस्तानी कलाकारों के नाम सामने आए हैं, उनमें मशहूर अभिनेता और हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल में' नजर आए फवाद खान, रूहानी गायक कहे जाने वाले राहत फतेह अली, शफकत अमानत अली, मावरा होकेन और इमरान अब्बास शामिल हैं।
 
चैनल का दावा है कि इन तमाम पाकिस्तानी कलाकारों के एजेंट और मैनेजर खुफिया कैमरे पर अपनी फीस काले धन के रूप में मांगते हुए कैद हुए हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि उन्हें यह रकम नकद दी जाए और वह इसे ले जाने का इंतजाम खुद कर लेंगे। वहीं कुछ ने इसे ऑस्ट्रेलिया या दुबई के बैंक खातों में जमा करवाने की मांग की।
 
ये सारे पाकिस्तानी अभिनेता, अभिनेत्री और गायक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वर्क परमिट पर भारत आते हैं। वर्क परमिट वीजा उन्हें भारत में काम करने के लिए दिया जाता है, लिहाज़ा काला धन मांगना भारतीय कानूनों का उल्लंघन है। काला धन की मांग करना सेवा कर और आयकर से जुड़े कानूनों का भी उल्लंघन है।  

स्टिंग ऑपरेशन में 100 से ज्यादा भारतीय फिल्मों में गीत गा चुके पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान, शफकत अमानत के साथ ही मशहूर अदाकार फवाद खान और मावरा होकेन (मावरा हसन)  भारत में एक शादी के प्रोग्राम का प्रस्ताव दिया जाता है, जिसमें इनके इवेंट मैनेजर छुपे हुए कैमरे में कैद होकर कैसे बताते हैं कि उन्हें कितना काला और सफेद धन के रूप में भुगतान करेंगे।  
 
उल्लेखनीय है कि यह पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को 5 साल पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत सारे भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया था। राहत को बाद में फिल्म निर्माता महेश भट्‍ट ने छुड़वाया था, तब वे 50 लाख रुपए पेनल्टी करके छूटे थे। 
 
पाकिस्तानी कलाकारों के कालेधन काली करतूत बारे में जब ख्यात गायक अभिजीत भट्‍टाचार्य से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कहा कि मैं इन्हें नंगा-भूखा कव्वाल मानता हूं। पाकिस्तानी कलाकार बहुत बेशरम होकर भारत आ जाते हैं। उन्हें कोई शरम नहीं है। 
 
अभिजीत के अनुसार मेरा कहना है कि जब देश बदल रहा है...भारत की करेंसी बदल रही है...मैं चाहता हूं कि भारत में रहकर जो पाकिस्तानी कलाकारों की दलाली कर रहे हैं, उन्हें जेल में डालिए। ऐसे लोगों का पिछले 30 सालों का चिट्ठा खंगालिए और बिना जमानत के उन्हें जेल में ठूंसिए। मेरी नजर में पाकिस्तानी कलाकार गंदे लोग हैं। इनके बारे में मुझसे बात मत कीजिए...
 
वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने स्टिंग ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच करवाने के लिए तैयार हैं और जो दोषी पाया जाता है, उस पर कार्रवाई करेंगे। 
फवाद खान की असलियत : फवाद खान पाकिस्तान के सुपर स्टार हैं। फवाद तीन हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं, एक फिल्म पर्दे पर है और 3-4 फिल्में आने वाली हैं। फवाद की इवेंट मैंनेजर तोरल सोनी मुंबई में रहती हैं और सभी डील फाइनल करती हैं। स्टिंग ऑपरेशन में जब तोरल को बताया गया कि दिल्ली में एक शादी है और हम फवाद खान को बुलवाना चाहते हैं, तो सोनी ने कहा कि फवाद की फीस 50 लाख है और उनके ग्रुप की 50 लाख..यानी कुल बजट 1 करोड़ का है। 
 
फवाद को 25 फीसदी भुगतान कालेधन के रूप में करना है, जिसे उनके यूएई के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा। इससे फायदा यह होगा कि 16 प्रतिशत सर्विस टैक्स बच जाएगा। 
पाक अदाकारा मावरा होकेन का खुलासा : जब पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री  मावरा होकेन (हसन से होकेन बनी)  के मैनेजर हसन चौधरी को पाकिस्तान में फोन लगाकार शादी में आने का प्रस्ताव दिया तो उनके मैनेजर ने फीस बताई 50 लाख रुपए। मैनेजर का कहना था कि आपको 5 लाख रुपए एडवांस के रूप में मावरा के भारत में अकाउंट में डालने होंगे। चौधरी ने कहा कि आप मुंबई में माधव से बात कर लें। मुंबई के वर्ली इलाके में माधव से जब बात की गई तो उसने कहा कि 10 लाख रुपए आपको भारत में जमा करने होंगे 40 लाख रुपए ऑस्ट्रेलिया के अकाउंट में। 
'नमक हराम' में फंसे इमरान : 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद के साथ छोटा सा किरदार निभाने वाले इमरान अब्बास नकवी। शादी के न्योता के लिए इमरान को पाकिस्तान फोन लगाया और कहा कि दिसंबर में शादी है।
 इमरान ने कहा कि आप मुंबई में शिवशंकर हैं, उनसे बात करें। शिवशंकर दिल्ली में मिले और उनसे एक पांच सितारा होटल में बात हुई। शिवशंकर ने कहा कि एग्रीमेंट में मामूली रकम (1 लाख से 2 लाख) लिखी जाएगी और बाकी का पैसा दिखाया ही नहीं जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि यहां से वहां जाने के लिए 30 प्रतिशत टैक्स देना होता है। शिव ने कहा कि इमरान की पूरी सेटिंग है। इमरान की कुल फीस 35 लाख की होगी। यानी इमरान की 35 लाख की फीस में से भारत सरकार को टैक्स के रूप में मिलेंगे केवल 3 लाख रुपए। शिवशंकर ने यह भी कहा कि इतनी अधिक रकम इमरान कैसे वापस ले जाएंगे, यह उनका सिरदर्द है। (वेबदुनिया/वार्ता) 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख