राहुल और ममता को दिया गया विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखने का श्रेय

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (23:45 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)' रखने का सुझाव राहुल गांधी द्वारा दिया गया, हालांकि यह सामूहिक रूप से तय किया गया। दूसरी तरफ विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के नेता थोल थिरुमावलवन ने कहा कि इस नाम का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था।
 
सूत्रों का कहना है कि पहले इस गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस' (इंडिया) रखने का विचार था, लेकिन कुछ नेताओं का तर्क था कि 'डेमोक्रेटिक' शब्द रखने से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले 'नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस' (राजग) का भाव आता है। इसके बाद 'डेमोक्रेटिक' के स्थान पर ' डेवलपमेंटल' किया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि यह भी चर्चा की गई थी कि क्या 'नेशनल' शब्द को भी हटाया जाए, हालांकि बाद में इसे बनाए रखने का फैसला हुआ।
 
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बातचीत में गठबंधन के नाम के संदर्भ में कहा कि यह सामूहिक प्रयास है। हम कोई श्रेय नहीं ले रहे हैं, लेकिन यह विचार राहुल गांधी की तरफ से आया था। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसके बीच है? यह लड़ाई 'एनडीए और इंडिया' के बीच है, यह लड़ाई भारत की अवधारणा के लिए है, यह लड़ाई भारत की आवाज के लिए है, यह लड़ाई भारत के संविधान के लिए है।
 
वीसीके के नेता थोल थिरुमावलवन ने कहा है कि ममता बनर्जी ने 'इंडिया' नाम रखने का प्रस्ताव दिया था जिसका सभी ने समर्थन किया। सूत्रों का कहना है कि 'इंडिया' के लिए जल्द ही एक टैगलाइन तय की जाएगी जो संभवत: हिंदी में होगी। सूत्रों का कहना है कि एक नेता का सुझाव था कि गठबंधन का नाम 'इंडियाज मेन फ्रंट' (आईएमएफ) रखा जाए तथा कुछ ने 'इंडियन पीपुल्स फ्रंट', 'इंडियन प्रोग्रेसिव फ्रंट' और 'वी फॉर इंडिया' रखने की पैरवी की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

MP विधानसभा का बजट सत्र आज से, MSP सहित कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

Weather Updates: गुजरात व राजस्थान के कई हिस्सों में पहुंचा Monsoon, भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित

आज से लागू होंगे नए आपराधिक कानून, क्या है नए कानून में खास?

मथुरा में भरभराकर गिरी पानी की टंकी, दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, एक दर्जन घायल

Tamil Nadu में हिज्ब-उत-तहरीर के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 2 गिरफ्तार, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप

अगला लेख
More