राहुल और हार्दिक पटेल की 'गुप्त मीटिंग'

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (12:13 IST)
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चली है। एक ओर जहां भाजपा पाटीदार से सहमति में लगी है वही कांग्रेस पाटीदारों के समर्थन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। इस पटेल नेता भी पाला बदलने में लगे हैं। इस बीच राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की गुप्त मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि हार्दिक के मन में क्या है। ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब हार्दिक की बारी है।
 
टाइम्स नाउ के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से हार्दिक पटेल ने मुलाकात की और यह मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली। एक वीडियो सामने आया है जिसमें 24 वर्षीय पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मीटिंग करने के लिए अहमदाबाद के एक होटल के एलिवेटर के अंदर जाते दिख रहे हैं। हालांकि हार्दिक पटेल के एक साथी ने ऐसी कोई भी मुलाकात होने का खंडन किया है।
 
अहमदाबाद के उमेद होटल की रविवार रात 11.53 से सोमवार शाम 4.14 तक की पांच सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं। इन फुटेज में हार्दिक पटेल होटल के अंदर जाते और बाहर निकलते दिख रहे हैं। राहुल गांधी अहमदाबाद के उमेद होटल में सोमवार की सुबह से थे, जबकि गुजरात के एआईसीसी मेंबर इनचार्ज अशोक गहलोत रविवार की शाम से ही मीटिंग ले रहे थे।
 
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने होटल में हार्दिक पटेल से मुलाकात की, उस दौरान वहां भाजपा छोड़ चुके निखिल सवानी, अल्पेश ठाकुर, अशोक गहलोत और गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी भी मौजूद थे।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हार्दिक ने कहा है कि उनकी मुलाकात कांग्रेसी नेताओं से तो हुई लेकिन राहुल गांधी से कोई मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी से मेरी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन अशोक गहलोत और सोलंकी से मुलाकात हुई, जिसमें मैंने पाटीदार समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।’
 
हार्दिक ने कहा कि अगर वह राहुल गांधी से मिले होते तो पब्लिक में मिलते। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से चुपके से क्यों मिलूंगा। मैं पब्लिक में मुलाकात करूंगा, जिससे कि मुझे और ज्यादा बल मिलेगा।’
 
भरतसिंह सोलंकी ने हार्दिक की बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हार्दिक ने मेरे से, गहलोतजी से और अन्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई। हालांकि दोनों एक ही होटल में थे लेकिन मुलाकात नहीं हुई।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख