भाजपा ने राहुल गांधी को ‘नॉन परफार्मिंग’ कांग्रेस अध्यक्ष बताया

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2018 (07:43 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने विपक्षी कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को ‘कांग्रेस गैर-कार्यसमिति’ की बैठक करार दिया और पार्टी अध्यक्ष को ‘नॉन परफॉर्मिंग’ प्रमुख बताया। 
 
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी वास्तव में कांग्रेस की दरबारी बैठक थी, जिसका एकमात्र धेय केवल एक परिवार के हितों का ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि आज नॉन परफॉर्मिंग अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सीडब्यूसी की बैठक हुई, जिसे मैं कांग्रेस गैर कार्यसमिति कहूंगा। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर करारी हार के बाद राहुल गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसकी अगुवाई करीब 20 वर्षों तक सोनिया गांधी किया करती थीं।' 
 
‘नरेंद्र मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है’ संबंधी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी पर पात्रा ने कहा कि दस वर्षों तक देश को उलटी दिशा में ले जाने वाले व्यक्ति को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए।
 
पात्रा ने कहा कि वंशवाद , तुष्टीकरण और जातिवाद की राजनीति की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी में इस बात का निर्णय किया गया कि “हम जीतना नहीं चाहते हैं और हमारा मुख्य धेय मोदी को हराना है।
 
सोनिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पद की गरिमा को धूमिल करने का आरोप लगाए जाने पर पात्रा ने कहा कि देश ने गले पड़ने और आंख मारने की राजनीति देखी है और वह संसद की गरिमा को कमतर करने वाला काम था।
 
पात्रा ने ‘आत्मप्रशंसा और जुमला’ संबंधी टिप्पणी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पद को जुमला बना देने वाले व्यक्ति को यह बात नहीं करनी चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख