राहुल गांधी में दिखे राम और मोदी में रावण...

Webdunia
सोमवार, 15 जनवरी 2018 (14:50 IST)
अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे राहुल गांधी के पहुंचने से पहले पोस्टरवार शुरू हो गया है, एक में जहां उन्हें भगवान राम दिखाया गया है, वहीं दूसरे में लापता सांसद के अमेठी लौटने पर स्वागत लिखा है।  
 
गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर यहां पहुंच रहे हैं। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया है। ये पोस्टर अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगवाया गया है, जिसमें उसकी तस्वीर भी चस्पा है। 
 
उनके आगमन से ठीक पहले अमेठी रेलवे स्टेशन पर लगे एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि अमेठी के लापता सांसद का अमेठी लौटने पर स्वागत। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास की उपेक्षा करने वाले सांसद का स्वागत। निवेदक में लिखा है विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता।
 
हालांकि पोस्टर लगाए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल अगस्त महीने में भी राहुल गांधी के खिलाफ़ इसी तरह के पोस्टर लगे थे। अमेठी संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढकर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई थी। पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा था।
 
अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा था कि माननीय सांसद राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं, जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। एक अन्य पोस्टर में लिखा था कि राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
 
इससे पहले गत वर्ष तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके भी लापता होने के पोस्टर लगे थे। पोस्टरों में सोनिया का पता देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई थी। 
 
रायबरेली के गोरा बाजार, महानंदपुर और गवर्नमेंट कालोनी में कई ऐसे पोस्टर रातों रात लगा दिए गए, जिनमें उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गई थी। पोस्टर में लिखा था कि यह रायबरेली के लोगों द्वारा जारी किया गया है, जो अपने संसदीय प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इन पोस्टरों को हालांकि कांग्रेस समर्थकों ने दीवारों से हटा दिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

अगला लेख