बयान की हकीकत! हां, राहुल गांधी ने बोला था आटा 40 रुपए लीटर, लेकिन...

Webdunia
सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (20:33 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उनके बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। कहा यह जा रहा है कि राहुल आटे का भाव लीटर में बता रहे हैं। यह उसी तरह चर्चा में है, जिस तरह पहले आलू से सोना निकालने वाला बयान सुर्खियों में आया था।
 
दरअसल, रविवार को कांग्रेस के 'महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल' कार्यक्रम में दिल्ली में राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा शासन से पूर्व 2014 के मूल्य की तुलना करें तो तब रसोई गैस सिलेंडर 410 रुपए में मिलथी, लेकिन आज इसके दाम 1050 रुपए हैं। वहीं पेट्रोल 70 रुपए लीटर था, जो अब 100 रुपए के आसपास है। दूध 35 रुपए लीटर था, लेकिन अब 60 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं आटा तब 22 रुपए लीटर बिकता था, लेकिन अब 40 रुपए लीटर बिक रहा है। 
हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि राहुल गांधी आटे की मात्रा लीटर में ही बताई थी, लेकिन उन्होंने तत्काल उसे ठीक भी कर लिया था। राहुल ने दूध की मात्रा लीटर में बताई थी, उसी तरह वे आटे को भी लीटर में बता गए, लेकिन उन्होंने तत्काल उसे करेक्ट करते हुए केजी कहा। अत: उसे उनकी नासमझी के बजाय जुबान फिसलना कहें तो ज्यादा ठीक रहेगा। ऐसे में यह कहना कि राहुल आटे की मात्रा को लीटर में बता गए, सही नहीं है। 
 
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर यह कहते हुऐ निशाना साधा कि मीडिया के मित्र भी जनता के मुद्दे नहीं उठाते। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या, कोलकाता में मिला शव

अमेरिका में भीषण कार दुर्घटना में भारतीय मूल के 3 छात्रों की मौत

भाजपा को वोट दोगे तो ही मिलेगा पुण्य, PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा

केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो और दीवार पर लेखन करने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

16 दिन में भारत से निर्यात हुआ 45,000 टन प्याज

अगला लेख