पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार से राहुल गांधी का मेगा शो शुरू

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:10 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोमवार को भोपाल में राहुल गांधी के मेगा शो के साथ चुनावी शंखनाद करने जा रही है। राहुल गांधी भोपाल में सोमवार को पहली बार एक बड़ा और लंबा रोड शो करने जा रहे हैं। इसके साथ ही रोड शो के बाद राहुल कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पढ़िए राहुल गांधी के मेगा शो का पल-पल का अपडेट-
- राहुल गांधी ने रोड शो के दौरन मशूहर राजू टी स्टाल पर उतरकर चाय पी और भजिए खाए।
- राहुल के साथ में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी चाय पी।
- रोड शो के दौरान कई पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में गणेश प्रतिमाएं भी दिखाई दीं।
- गांधी रोड शो के दौरान लगभग तेरह किलोमीटर की यात्रा विशेष वाहन से करके अपरान्ह यहां स्थानीय भेल दशहरा मैदान पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
- 21 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार व 11 कन्याओं द्वारा तिलक लगाकर राहुल गांधी की अगवानी की गई। ढोल और नगाड़ों के बीच एक विशेष बस से उन्होंने अपना रोड शो शुरू किया।
- गांधी स्टेट हैंगर से सीधे यहां लालघाटी क्षेत्र में पहुंचे।

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां 'रोड शो' करने के लिए विशेष विमान से पहुंचे। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। कमलनाथ ने तिरंगी सूत की मला पहनाकर उनकी अगवानी की।
- पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद गांधी की पहली भोपाल यात्रा के दौरान उनके स्वागत के लिए पार्टी ने रोड शो की सड़कों को पूरी तरह पोस्टर-बैनर से पाट दिया है। कई पोस्टरों में उन्हें शिवभक्त बताया गया है।
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर करीब 12.45 पर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- एयरपोर्ट से राहुल गांधी का काफिला दोपहर 1.05 बजे लालघाटी चौराहे पहुंचेगा।
- लालघाटी चौराहे पर बनाए गए विशेष मंच पर कार्यकर्ता राहुल का स्वागत करेंगे।
- लालघाटी से शुरू होकर राहुल का मेगा शो पुराने भोपाल होते हुए गोविंदपुरा के भेल दशहरा मैदान पहुंचेगा।
- रोड शो के दौरान राहुल एक विशेष प्रकार की बस में सवार होंगे।
- रोड शो में राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता रहेंगे।
- करीब 15 किलोमीटर के लंबे रोड शो में जगह- जगह बनाए गए मंचों से कार्यकर्ता राहुल का स्वागत करेंगे।
- एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक के पूरे रास्ते को पार्टी के बैनर और झंडों से सजाया गया है।
- रोड शो करते हुए राहुल शाम करीब 4 बजे कार्यक्रम स्थल भेल दशहरा मैदान पहुंचेगे।
- राहुल यहां प्रदेशभर से आए करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
- कार्यक्रम स्थल मंच के साथ ही विशेष प्रकार का रैंप भी बनाया गया है, जिससे राहुल कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे।
- रोड शो और कार्यक्रम को देखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
- कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए करीब 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख