राहुल ने उठाया सवाल, माधवी बुच अपने पद पर क्यों हैं बरकरार?

कहा कि छोटे निवेशकों को कुचला जा रहा है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (17:21 IST)
Rahul Gandhi's question about Madhavi Buch: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (
Rahul Gandhi) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की प्रमुख माधवी बुच (Madhavi Buch) से जुड़े मामले को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में दावा किया कि खुदरा निवेशकों के हितों को कुचला जा रहा है तथा इस स्थिति की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय अर्थव्यवस्था एवं लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति होगी।
 
राहुल गांधी ने माधवी बुच को लेकर एक और वीडियो जारी किया : राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख माधवी बुच से जुड़ी अपनी वीडियो श्रृंखला की ताजा कड़ी में मंगलवार को एक और वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया। इसमें उनके साथ पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और एक वरिष्ठ पत्रकार ने बुच के मामले पर विस्तार से चर्चा की है।ALSO READ: माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने वीडियो में बातचीत का हवाला देते हुए दावा किया कि एकाधिकार को बढ़ावा देने वाली प्रणाली द्वारा खुदरा निवेशकों को कुचला जा रहा है। इस ताजा वीडियो और आरोपों पर बुच की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। कांग्रेस लंबे समय से सेबी की मुखिया बुच पर हितों के टकराव के आरोप लगा रही है। बुच ने अतीत में उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज किया था।
 
अब तक माधवी बुच से छुटकारा क्यों नहीं पाया? : राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि मुझे इस बात की हैरानी होती है कि वे लोग (सरकार) अब तक माधवी बुच से छुटकारा क्यों नहीं पाए और उनकी जगह किसी और की नियुक्ति क्यों नहीं की? अब हर कोई मानता है कि माधवी बुच ने गलत किया है लेकिन ए लोग बचाने में लगे हुए हैं। कोई है, जो किसी भी कीमत पर उन्हें पद पर बनाए रखना चाहता है।ALSO READ: सेबी जल्द ही F&O खंड के लिए कदम उठाएगा, नगर निगम बॉण्ड पर सरकार से क्या है मांग?
 
माधवी बुच के नेतृत्व में यह सेबी की विफलता है : उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट में कहा कि यह बातचीत माधवी बुच के नेतृत्व में सेबी की विफलता पर प्रकाश डालती है, जहां आम निवेशक की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियामक तंत्र अब अदाणी जैसे कॉर्पोरट समूहों की सुरक्षा कर रहे हैं। यह बात केवल वित्तीय कुप्रबंधन के बारे में नहीं है बल्कि यह इस बारे में है कि कैसे छोटे निवेशक, उद्यमी और ईमानदार व्यवसाय उस प्रणाली में विश्वास खो रहे हैं, जो निष्पक्षता सुनिश्चित करती है।ALSO READ: Swiggy को मिली आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी, कंपनी रोड शो शुरू करेगी
 
उन्होंने 'सांठगांठ वाले पूंजीवाद' का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि इस पर ध्यान नहीं दिया तो भारतीय अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को ऐसी क्षति पहुंचेगी जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी। राहुल गांधी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बातचीत के लिए हमारे साथ जुड़ें, क्योंकि हम सच्चाई को उजागर करेंगे और एक निष्पक्ष, अधिक न्यायपूर्ण भारत के लिए लड़ेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

Pollution in Delhi : प्रदूषण को लेकर AAP सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, लोगों को बांटे मास्क

MP : टीकमगढ़ में प्रदर्शन के दौरान महिला थाना प्रभारी को मारा थप्पड़

LIVE : EC पहुंचीं सुप्रिया सुले, लगाया था बिटकॉइन घोटाले के पैसे का चुनाव में इस्तेमाल का आरोप

कश्मीर में हुई बर्फबारी, दिल्ली से अधिक ठंडा इंदौर!

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

अगला लेख