राहुल गांधी का मोदी पर तीखा हमला, अर्द्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा नहीं दे रहे मोदी

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (18:20 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लिए जान गंवाने वाले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को 'शहीद' का दर्जा देने का उनका आग्रह स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे आशा करते हैं कि अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के एक आदेश पर अमल अवश्य किया जाएगा।
 
केंद्रीय बलों के वेतन में बढ़ोतरी से जुड़े 'नॉन-फंक्शनल फाइनेंशियल अपग्रेडेशन' (एनएफएफयू) को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने संबंधी खबर का हवाला देते हुए गांधी ने ट्वीट किया कि हमें सीआरपीएफ जैसे अपने अर्द्धसैनिक बलों के बलिदान को सम्मान देना चाहिए और उन्हें शहीद का दर्जा देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अगर मोदीजी का अहंकार उन्हें मेरे आग्रह पर अमल नहीं करने दे रहा है, तो मैं यह आशा करता हूं कि वे अर्द्धसैनिक बलों को बेहतर वेतन देने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कदम उठाएंगे।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर दावा किया कि मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में सीआरपीएफ की वेतन बढ़ोतरी का विरोध किया था। सेना और जवानों की शहादत पर केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने वाली मोदी सरकार हमारे वीर जवानों के हक का घोर विरोध कर दोगलेपन की पराकाष्ठा लांघ चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि मोदीजी, क्या यही है 'जय जवान'? 
 
खबरों के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों के वेतन में बढ़ोतरी से जुड़े 'एनएफएफयू' को स्वीकार करने से केंद्र सरकार ने इस आधार पर मना किया कि उनकी सेवाएं 'संगठित ग्रुप ए सेवाओं' के तहत नहीं आती हैं। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार उच्चतम न्यायालय गई थी और शीर्ष अदालत ने उसकी याचिका गत 5 फरवरी को खारिज कर दिया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में चिनार के संरक्षण के लिए अनूठी पहल, QR कोड से मिलेगी पेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी, आधार कार्ड भी जारी

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

Gujarat: जूनागढ़ नगर निगम और 66 नगर पालिकाओं में 16 फरवरी को मतदान व 18 को मतगणना

Republic Day Parade 2025: दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र की 9 विशेषताएं

Rajasthan: पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात

अगला लेख