अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद देश की अदालतों के चक्कर लगाएंगे राहुल गांधी

Webdunia
गुरुवार, 4 जुलाई 2019 (10:32 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक मानहानि केस की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंच गए हैं। उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश होना है। राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा और संजय निरूपम अदालत में हैं।
 
कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी इस महीने एक के बाद एक कई अदालतों का चक्कर लगाते दिखाई दे सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और RSS के खिलाफ दिए अपने बयानों का बचाव करने के लिए उन्हें इस महीने 5 मामलों में देश के अलग-अलग कोर्टों में हाजिर होना है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने भाजपा और RSS के खिलाफ जमकर हमला बोला था। इन मामलों के खिलाफ ही कोर्ट में केस दर्ज करवाए गए हैं।
 
राहुल गांधी सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के साथ गुरुवार को मुंबई कोर्ट में पेश होंगे। सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और RSS की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान देने पर एक RSS कार्यकर्ता ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।
 
6 जुलाई को होगी पेशी : राहुल गांधी की अगली पेशी पटना हाईकोर्ट में 6 जुलाई को है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि केस दायर किया है। मोदी ने यह मानहानि केस पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के 'सभी चोरों का नाम मोदी होता है' संबंधी बयान के खिलाफ दायर किया है।
 
गुजरात में हैं कई मामले : राहुल गांधी के खिलाफ केस देश के अलग-अलग कोर्टों में दायर हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'हत्या आरोपी पार्टी प्रेजिडेंट' वाले उनके बयान पर अहमदाबाद की एक अदालत में 9 जुलाई को उन्हें हाजिर होना है। इसके अतिरिक्त 12 जुलाई को राहुल की गुजरात के एक और कोर्ट में आपराधिक मानहानि केस में पेशी है। अहमदाबाद जिला को-ऑपरेरिटव बैंक के चेयरमैन ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। 24 जुलाई को राहुल की पेशी सूरत के एक कोर्ट में होगी। राहुल के 'सारे मोदी चोर हैं' वाले बयान के खिलाफ सूरत की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दायर किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

अगला लेख