राहुल गांधी ने फिर ताना पंच, हवन किया, कबड्‍डी भी देखी

Webdunia
रविवार, 8 जनवरी 2023 (00:32 IST)
करनाल (हरियाणा)। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार को हरियाणा के करनाल जिले से होकर गुजरी, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में शामिल हुए। विजेन्दर के साथ राहुल गांधी एक बार फिर बॉक्सिंग की मुद्रा में नजर आए। 
 
यात्रा शनिवार सुबह पड़ोसी पानीपत से करनाल जिले में पहुंची और सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। रविवार सुबह कुरुक्षेत्र जिले में जाने से पहले यात्रा रात्रि विश्राम के लिए यहां इन्द्री में रुकी। हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी और यह नूंह, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद जिलों से गुजरी थी। यात्रा ने बृहस्पतिवार की शाम उत्तर प्रदेश से फिर से हरियाणा में प्रवेश किया था।
 
कबड्‍डी मैच देखा, हवन में हुए शामिल : गांधी ने शाम को भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां एक कबड्डी मैच देखा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बाद में यहां रोड समुदाय द्वारा आयोजित ‘हवन’ में शामिल हुए। इससे पहले दिन में गांधी ने प्रमुख खिलाड़ियों के एक समूह के साथ भी बातचीत की।
 
हुड्डा ने दावा किया कि यात्रा को किसानों, मजदूरों और व्यापारियों सहित जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। पार्टी की हरियाणा इकाई में अंदरूनी कलह की खबरों के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने कहा कि कोई अंदरूनी कलह नहीं है, कांग्रेस एकजुट है।
यह पूछे जाने पर कि क्या 2014 और 2019 के बीच पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे समर्थन को देखने के बाद वापस पार्टी में लौटने के लिए उत्सुक होंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक समुद्र है, लोग आते-जाते रहते हैं।
 
इस पर कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने हस्तक्षेप किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में 17 नेता फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं। रमेश ने कहा कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे। उनमें से एक उपमुख्यमंत्री रहे हैं और एक राज्य इकाई के प्रमुख थे। सभी वापस आ गए। आप ऐसा अन्य राज्यों में भी देखेंगे।
 
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा कि अगर वह ‘दिल की आजादी’ और ‘मन की आजादी’ चाहते हैं, तो वह जरूर लौटेंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में नवगठित डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के 17 नेता शुक्रवार को कांग्रेस में वापस लौट आए थे। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद शामिल हैं।
 
कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद करनाल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी। यहां सुबह घरौंदा में कोहंद गांव से यात्रा शुरू होते ही गांधी ने लोगों से हाथ मिलाया और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। उन्होंने ओबीसी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और उनसे चर्चा की।
 
‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी। यह यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गुजर चुकी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही

अगला लेख