JNU के शोध छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए मुंबई, पटना, दिल्ली में छापेमारी

Webdunia
मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (00:41 IST)
नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण (Inflammatory speech) देने के आरोपी जेएनयू के शोध छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई, पटना और दिल्ली में छापेमारी (Raid) की जा रही है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार निवासी इमाम की तलाश में अपराध शाखा के 5 दल लगाए गए हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केंद्र के पीएचडी छात्र इमाम को जेएनयू के चीफ प्रॉक्टर ने भी तलब किया है। उन्होंने इमाम से 3 फरवरी तक प्रॉक्टोरियल समिति के समक्ष पेश होकर कथित भड़काऊ भाषण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

शाहीनबाग प्रदर्शन के शुरुआती आयोजकों में से एक इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इसके अलावा उसके खिलाफ 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में दिए गए एक भाषण (असम को भारत से अलग करने) को लेकर शनिवार को देशद्रोह का मामला दर्ज किया। असम पुलिस ने भी शरजील के भाषणों को लेकर उसके खिलाफ आतंकवादरोधी कानून यूएपीए के तहत एक मामला दर्ज किया है।

असम को भारत से तोड़ने की बात पर ही शरजील के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। शरजील को लेकर सियायत भी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने अब तक शरजील को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

शरजील ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटा है। इससे पहले उसने आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया था। माना जा रहा है कि दिल्ली में शाहीनबाग का धरना शरजील के ही दिमाग की उपज है।

शरजील बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। फिलहाल वह तो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन उसके चचेरे भाई समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

मस्‍क और रामास्वामी को लेकर सलाहकार ने दी चीन को यह चेतावनी

अगला लेख