राजनाथ का पाकिस्तान को जवाब, अब केवल POK पर ही होगी बात

Webdunia
रविवार, 18 अगस्त 2019 (16:50 IST)
पंचकुला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब किया है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जो बात होगी वह पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी।
 
हरियाणा के पंचकुला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पुलवामा में हमारे सैनिकों के साथ जो हुआ उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला कर लिया था कि ईंट का जवाब हम पत्थर से देंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना के जवानों ने पीओके के बालाकोट में घुसकर आतंकियों का सफाया किया था। उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि एक भी आदमी नहीं मरा और अब उन्हें हमले का डर सता रहा है।
 
राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीओके में खड़े होकर कह रहे थे कि भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक से भी बड़ी स्ट्राइक करने के बारे में सोच रहा है। इससे साफ है कि पाकिस्तान के पीएम ने भी स्वीकार कर लिया है कि बालाकोट में भारत ने बड़ी तबाही मचाई थी।'

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए मगर जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता कोई बात नहीं होगी। अगर पाकिस्तान से बात भी होगी तो POK पर होगी।
 
पाकिस्तान पर हमला करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से हमारा पड़ोसी देश बेचैन है। वह दुनियाभर से मदद की अपील कर रहा है लेकिन हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लग रही है। अब दुनिया को पता चल चुका है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करती है। मोदीजी के नेतृत्व में धारा 370 और 35A को खत्म कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

LIVE: महाराष्‍ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

LIVE: बारामती से अजित पवार पीछे, एकनाथ शिंदे आगे

LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की मतणना शुरू

अगला लेख