मायावी नगरी मुंबई में देश की दो मशहूर हस्तियों का सुखद मिलन

Webdunia
रविवार, 18 अगस्त 2019 (17:18 IST)
मुंबई। मायावी नगरी मुंबई के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक था, जब अपने-अपने क्षेत्र की दो मशहूर हस्तियों का मिलन हो रहा था।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने मुंबई प्रवास पर देश-दुनिया के करोड़ों भारतीयों के दिल में बसी स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने पहुंच गए।
 
लता मंगेशकर का निवास दक्षिण मुंबई में है और राष्ट्रपति उनके घर मिलने गए। लताजी इस वक्त उम्र के 89वें पड़ाव पर हैं। उन्हें स्वास्थ्य की शुभकामनाएं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीं।
 
देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति को अपने घर में पाकर 'भारतरत्न' से सम्मानित लताजी को सुखद आश्चर्य हो रहा था। 
घर से राष्ट्रपति के जाने के बाद लताजी सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं और उन्होंने ट्‍वीट करते हुए लिखा ‘नमस्कार, हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदजी जब आत्मीयता से आए और मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की तो मैंने काफी सम्मानित महसूस किया। मैं आभारी हूं। सर, आपने हमें गौरवान्वित किया।’
लताजी ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर पर लिखा- 'आज राष्ट्रपतिजी से वार्तालाप के दौरान ये मालूम हुआ कि उनका प्रिय गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों...' है, तो ये गीत आज मैं उनके लिए यहां साझा करती हूं।
 
89 वर्षीय स्वरकोकिला अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से घर पर ही रहती हैं और उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है। यहां तक कि देश के सबसे लोकप्रिय और चर्चित टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' की तरफ से भी कई बार उन्हें आमंत्रित किया गया लेकिन उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया।
राष्ट्रपति कोविंद राज भवन में भूमिगत ‘बंकर म्यूजियम’ का उद्घाटन करने के सिलसिले में मुंबई पहुंचे थे। वे भी करोड़ों लोगों की तरह लताजी के फैन हैं। यही कारण है कि वे उनसे मिलने उनके निवास पर गए।
 
लताजी से मिलने के बाद उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘लता मंगेशकरजी से मुंबई में उनके आवास पर मिलकर प्रसन्न हूं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं। भारत का गौरव लताजी ने अपने भावपूर्ण मधुर संगीत से हमारी जिंदगियों में मिठास भर दी। वे अपनी सादगी और इनायत से हमें प्रेरित करती रही हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख