RBI का बड़ा फैसला, सस्ता होगा कर्ज लेना, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चार्जेस भी खत्म

Webdunia
गुरुवार, 6 जून 2019 (11:56 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया। शीर्ष बैंक ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कमी की है।

रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद आपको होम लोन, कार लोन समेत सभी तरह के लोन सस्ती दरों पर मिल सकते हैं, साथ ही पहले से चल रहे लोन पर भी EMI कम होगी। रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरें घटाई है।
 
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत किया। रेपो दर को 6 से घटाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ने विकास दर का अनुमान 0.2 फीसदी घटा दिया है।

NEFT और RTGS चार्ज खत्म : शीर्ष बैंक ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए NEFT और RTGS लेन-देन पर लगने वाले शुल्क को हटाया और बैंकों से इसका लाभ ग्राहकों को देने को कहा। इस तरह अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाला चार्ज पूरी तरह खत्म हो गया है। एटीएम चार्ज पर चर्चा के लिए एक अलग समिति भी बनाई गई है।

लघु वित्त बैंकों के लिए ‘ऑन टैप’ लाइसेंस की व्यवस्था : आरबीआई ने कहा है कि लघु वित्त बैंकों के पहले बैच का प्रयोग सफल रहने के बाद उन्हें ‘ऑन टैप’ लाइसेंस देने की व्यवस्था की जाएगी और इस साल अगस्त तक इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। 'ऑन टैप' लाइसेंस का मतलब है कि दिशा-निर्देशों में दी गयी अर्हता को पूरा करने वाली इकाइयों को आवेदन करने के बाद किसी अतिरिक्त मंजूरी के बिना लाइसेंस जारी किया जायेगा।
 
केंद्रीय बैंक ने कहा कि लघु वित्तीय बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र का अपना लक्ष्य पूरा किया है और इस प्रकार वित्तीय समावेशन के अपने उद्देश्य को हासिल करने में सफल रहे हैं। इसलिए, छोटे ऋण की जरूरत वाले लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में ज्यादा बैंकों को होना चाहिए। इसके मद्देनजर अगस्त 2019 के अंत तक लघु वित्त बैंकों के लिए ‘ऑन टैप’ लाइसेंस के बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

अगस्त 2025 में मिल रहे हैं लॉन्ग वीकेंड, अभी से कर लीजिए आराम या घूमने की प्लानिंग

क्यों समय से पहले बूढ़े दिखने लगे हैं जेनरेशन Z? रिसर्च में आए चौंकाने वाले कारण

डेरेक ओ ब्रायन का आरोप, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा से भाग रही है सरकार

अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों पर ED के छापे, 3000 करोड़ के लोन घोटाले में एक्शन

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जंग शुरू, थाईलैंड की एयर स्ट्राइक, कंबोडिया का पलटवार

अगला लेख