भारत में इजराइल के नए राजदूत होंगे रूवेन अजार, श्रीलंका व भूटान के लिए भी करेंगे काम

Webdunia
सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (14:48 IST)
Reuven Azar : इजराइल सरकार ने रूवेन अजार (Reuven Azar) को भारत (India) में नए राजदूत के रूप में नियुक्त करने की रविवार को मंजूरी दे दी। इजराइल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अजार श्रीलंका (Sri Lanka) और भूटान (Bhutan) में अनिवासी राजदूत के रूप में भी काम करेंगे।
 
उनके साथ ही इजराइल सरकार ने विदेशों में स्थित दूतावासों में 21 नए राजनयिकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है, जो जल्द ही पदभार संभालेंगे। विदेश मंत्री अली कोहेन ने नए राजनयिकों को बधाई देते हुए कहा कि वे इजराइल और उसके नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे, उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे और इजराइल सरकार के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को मजबूत करेंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार अजार अभी रोमानिया में इजराइल के राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि वे नई दिल्ली में प्रभार कब संभालेंगे? वे नाओर गिलोन का स्थान लेंगे, जो 2021 से भारत में इजराइल के राजदूत के रूप में नियुक्त हैं।
 
अजार पहले विदेश मंत्रालय में इजराइल-अमेरिका-चीन आंतरिक कार्यबल के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वे इजराइल के प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में विदेश नीति के लिए उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं।
 
अजार 2014 से 2018 तक वॉशिंगटन में इजराइल दूतावास में उपराजदूत भी रह चुके हैं। उन्होंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के साथ सहयोग और बातचीत के विभिन्न पहलुओं पर भी काम किया और साथ ही फिलिस्तीनी मुद्दों पर अनुसंधान भी किया है। उन्होंने पश्चिम एशिया में भी काम किया है।
 
अजार का जन्म अर्जेंटीना में हुआ और वे 13 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इजराइल आए थे। उन्होंने 1985 से 1988 तक इजराइली रक्षा बलों की पैराट्रूपर बटालियन में भी काम किया है। उन्होंने हिब्रू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्नातक और परा-स्नातक की डिग्री ली है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाथरस हादसे पर घिरे 'साकार हरि' की पूरी कहानी, क्या कहती हैं पैतृक गांव की महिलाएं

NEET मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- झूठ फैला रहे कांग्रेस और INDIA गठबंधन

Share Market दुरुपयोग पर लगेगी लगाम, SEBI ने शेयर ब्रोकरों को दिए ये निर्देश

CMF Phone 1 क्यों हो रहा है वायरल, क्या सबसे अलग होगा स्मार्टफोन का डिजाइन

प्रवचनकारों, कथावाचकों और बाबाओं पर क्या कहते हैं हिंदू शास्त्र?

सभी देखें

नवीनतम

बाइडन बोले, मैं डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हूं, कोई मुझे इस दौड़ से बाहर नहीं कर रहा

T20 वर्ल्ड कप जीतकर दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, बारिश के बीच गर्मजोशी से स्वागत

पीएम मोदी की स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि, उनकी शिक्षाएं लाखों लोगों को ताकत देती हैं

Weather Updates: असम में बाढ़ से 16.25 लाख प्रभावित, जानिए किस राज्य में कैसा है मौसम?

live : T20 वर्ल्ड कप जीतकर दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, 11 बजे मोदी से मुलाकात

अगला लेख
More