ऋषि‍ कपूर: ‘चॉकलेटी’ चेहरे में छुपा ‘रियल लाइफ एंग्रीमेन’

नवीन रांगियाल
अंग्रेजी में एक कहावत है, क‍िसी ने कहा था, ‘ऑल गुड मेन एंड आर्ट‍िस्‍ट डाई सो अरली’

इस दौर में शायद यही हो रहा है। पहले एक खाल‍िस अभि‍नेता इरफान खान और अब दूसरे ही द‍िन लवर बॉय ऋषि‍ कपूर की मौत। यह भी उस वक्‍त में जब पूरी दुन‍िया कोरोना वायरस के संकट में कई हजार लोग अपनों को खोते जा रहे हैं।

बुधवार की मनहूस सुबह इरफान की खबर लेकर आई थी और गुरुवार की सुबह ऋषि‍ कपूर नहीं रहे।

ऋषि‍ कपूर। बहुत बेबाक। लवर बॉय। चॉकलेटी और एनर्जेट‍िक हीरो। सबसे खास बात यह है क‍ि जैसे वे थे, वैसे ही असल ज‍िंदगी और पर्दे पर नजर आए। ऋषि‍ कपूर ने उस दौर में काम क‍िया जब अम‍िताभ बच्‍चन का कॅर‍ियर अपने पूरे शबाब पर था। उनकी एंग्री यंग मेन की छव‍ि हर नौजवान के रहने के तरीके और द‍िखने में नजर आती थी। ऐसे में ऋषि‍ कपूर का ह‍िंदी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने पैर जमाना वो भी एक लवर बॉय के तौर पर एक अच‍िवमेंट ही था।

तरह- तरह के लवर बॉय और रोमांट‍िक क‍िरदारों वाले रोल ने उस दौर में एक प्रेमी के रूप में स्‍थाप‍ित कर दि‍या था। मेरा नाम जोकर से बाल कलाकार के तौर पर अपना कॅर‍ियर शुरू करने वाले ऋषि‍ कपूर ने बॉबी फ‍िल्म में जो क‍िरदार न‍िभाया उसके बाद वे खुद और ड‍िंपल कपाड‍िया प्रेमी युगल का एक प्रतीक ही बन गए। इसके बाद प्रेम रोग, चांदनी, बोल राधा बोल जैसी एक ही धारा की फ‍िल्‍मों ने उन्‍हें रोमांट‍िक हीरो का एक सबसे मजबूत व‍िकल्‍प बना द‍िया।

लेक‍िन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी क‍ि जो ऋषि कपूर फ‍िल्‍मों में चॉकलेटी छवि‍ में नजर आते थे वे अपने असल जीवन में र‍ियल एंग्री यंग मेन थे। उनकी छवि‍ अमि‍ताभ की तरह स‍िर्फ स्‍क्रीन पर ही एंगी यंग मेन की नहीं थी। वे अपने बेबाक अंदाज के ल‍िए जाने जाते थे। खुलकर बोलना उनकी खासि‍यत थी। बाद के दि‍नों में यह बहुत ज्‍यादा देखने को म‍िला।

ट्व‍िटर पर वे क‍िसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते थे। इंटरव्‍यू में खुलकर बात करते थे। ज‍िन लोगों ने उन्‍हें परदे पर एक लवर बॉय के तौर देखा वे र‍ियल लाइफ में उन्‍हें गुस्‍स में देखकर हैरान थे, लेक‍िन दरअसल ऋषि‍ कपूर ऐसे ही थे। इसका खाम‍ियाजा भी हालांक‍ि उन्‍हें भुगतना पड़ा। अपनी बेबाकी के ल‍िए ट्व‍िटर पर उन्‍हें कई बार ट्रोल क‍िया गया।

आखि‍री द‍िनों में अपने इसी बेबाकपन के कारण उनकी छव‍ि को भी धक्‍का पहुंचा लेक‍िन बावजूद इसके उन्‍होंने खुद को बदला नहीं। अपने अंदाज से उन्‍होंने कभी कोई समझौता नहीं क‍िया। चॉकलेटी चेहरे के पीछे र‍ियल लाइफ में अपने एंग्री यंग मेन के क‍िरदार को उन्‍होंने हमेशा बरकरार रखा। अच्‍छी बात तो यह है क‍ि कैंसर से अपनी लड़ाई में भी उन्‍होंने यही जज्‍बा कायम रखा। इलाज के दौरान लगातार सक्रि‍य रहे। ट्व‍िटर पर लोगों से बातें करते रहे और कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखते रहे।

यही नहीं, हाल ही की उनकी फ‍िल्‍मों ने उन्‍होंने अपने रोमांट‍िक हीरो की छवि‍ को भी तोड़कर द‍िखाया। इन फि‍ल्‍मों में वो कुछ नकारात्‍मक और डॉन की भूम‍िका में भी नजर आए।

कुल म‍िलाकर ऋषि‍ कपूर एक अपने अंदाज में जीने वाले, अपनी तरह के एक्‍टर और बेबार इंसान थे, ज‍िसने अपनी ज‍िंदगी से कभी समझौता नहीं क‍िया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

अगला लेख