Biodata Maker

186 करोड़ की लागत, शिवलिंग जैसी छत, PM मोदी ने काशी को सौंपा 'रुद्राक्ष', देखें फोटो

अवनीश कुमार
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (19:15 IST)
वाराणसी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसीवासियों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के रूप में एक बड़ी सौगात दी है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह जापान और भारत के आपसी सहयोग का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी जापान के राजदूत सुजकी सतोशी भी बने हैं।
सुजकी सतोशी बुधवार को ही अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी पहुंच गए थे और उनकी पत्नी भी साथ में थीं। बाबा शिव की नगरी में बना यह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत कर रहा है। 186 करोड़ की लागत से बने कन्वेंशन सेंटर में 108 स्टील के रुद्राक्ष लगाए गए हैं। 
इसकी छत शिवलिंग के आकार की है। पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमग रहती है। यह दोमंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है। इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है।  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएंटल कंसल्टेंट ग्लोबल और निर्माण कार्य जापान की ही फुजिता कॉरपोरेशन कंपनी ने किया है। यहां बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट, कॉन्फ्रेंस, नाटक हो सकेंगे और प्रदर्शनियां भी लगेंगी। कुर्सियां विएतनाम से आई हैं। पूरे कन्वेंशन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सेंटर को वातानुकूलित रखने के लिए उपकरण इटली से आए हैं। 
यहां एक बड़े हॉल के अलावा 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल है। इसके अतिरिक्त यहां एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम भी हैं। गौरतलब है कि 2015 में जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे पीएम मोदी के साथ वाराणसी आए थे, तभी इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव डाली गई थी। वाराणसी में तैयार इस हाईटेक कन्वेंशन सेंटर का काम साल 2018 में शुरू हुआ था।
 
मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के प्रतीक 'रुद्राक्ष' की प्रतिकृति तथा भारत व जापान के मैत्री का यह केंद्र 'रुद्राक्ष' कन्वेंशन सेंटर अपनी अद्भुत वास्तु के लिए जाना जाएगा। मैं प्रधानमंत्रीजी और जापान के माननीय राजदूत व उनके साथ आए हुए दूतावास के सभी अधिकारियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi blast: फिदायीन आतंकी डॉ. उमर नबी पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी, केन्द्र सरकार पर भी उठाए सवाल

Weather Update : कई राज्‍यों में शीतलहर का अलर्ट, अब जमकर पड़ेगी ठंड, इंदौर में टूट रहा रिकॉर्ड

नीतीश कुमार होंगे बिहार सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्‍यमंत्री

LIVE: नीतीश कुमार 20 नवंबर को लेंगे सीएम पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

SIR के लिए 2003 की वोटर लिस्ट में नहीं मिल रहा है नाम तो क्या करना होगा?

अगला लेख