राजस्थान : किसको मिलेगी गहलोत की विरासत? विधायक दल की बैठक आज, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2022 (00:30 IST)
जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक आज शाम सात बजे यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होगी। एसआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस विधायक दल की यह दूसरी बैठक है।

इससे पहले 20 सितंबर को बैठक हुई थी। इस बीच राहुल गांधी ने 'वन मैन वन पोस्ट' का समर्थन करते हुए संकेत दिए हैं कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ेगा।

माना जा रहा है कि अगर अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ता है तो वे अपनी पसंद के किसी चेहरे को सीएम बनाने के लिए प्रस्ताव पार्टी आलाकमान के सामने रख सकते हैं। अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

सीएम आवास पर होने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की, जिससे चर्चा और बढ़ गई। सचिन पायलट ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की थी। यह मुलाकात में उनको पॉजिटिव संकेत मिले थे।

तीन मंत्रियों ने पायलट के खिलाफ खोला मोर्चा : राजस्थान के मंत्रियों को विरोध सचिन पायलट को भारी पड़ सकता है। सचिन पायलट की डगर इतनी आसान दिखाई नहीं दे रही है। गहलोत के 3 मंत्रियों ने पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खबरों के मुताबिक मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सुभाष गर्ग और परसादी लाल मीना ने दो टूक कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपील करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

अगला लेख