Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये क्‍या हो रहा है, दिल्‍ली के Sadar Bazar में क्‍यों मचा है गदर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sadar Bazar
, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (16:00 IST)
Sadar Bazar Delhi: दिल्ली के सदर बाजार में गदर मचा है। इस गदर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, बाजारों में दिवाली की शॉपिंग के चलते भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देशभर में त्योहारी सीजन चल रहा है और लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए खरीदारी करने निकल पड़े हैं।

लोग बाजार में अपने परिवार के लिए कपड़े, दीये, और अन्य सामग्रियां खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। समाचार एजेंसी PTI द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए सामान खरीदने में लगे हुए हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि दुकानदार भी अपनी दुकानों के किनारे खड़े हो गए हैं।
इस भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर इस स्थिति की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

सदर बाजार की इस क्लिप में आप लोगों को दुकान पर गिरते हुए भी देख सकते है। इस बीच दुकानदार भी लोगों से थोड़ा दूर हटके से चलने की अपील करता हुआ सुना जा सकता है। ऐसे में अगर आप सदर बाजार में शॉपिंग के लिए जा रहे हैं, तो पूरी सावधानी के साथ ही पहुंचे। क्योंकि भीड़ की वजह से हेल्थ के अलावा आपके सामान पर भी डाका पड़ सकता है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवभूमि में 'थूक जिहाद' पर सख्त सीएम धामी, उत्तराखंड पुलिस के बाद अब FDA ने भी कसा शिकंजा