लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (19:13 IST)
इन दिनों मुंबई का बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड काफी चर्चा में है। लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेने की बात कही है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस ने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्‍या को अंजाम देकर सलमान को माफी मांगने का संदेश दिया है। कहा जा रहा है कि अगर सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में बिश्‍नोई समाज से माफी मांग लें, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

दरअसल, गैंग ने सलमान खान को भी धमकी दी है। इस बीच सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली का लॉरेंस बिश्‍नोई को लिखा एक खत वायरल हो रहा है। यह खत सोमी अली ने अपने इंस्‍टाग्राम पर लिखा है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सलमान के बचाव में सामने आई हैं।

क्‍या लिखा सोमी अली ने : सोमी अली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही सोमी ने लिखा—  ‘ये लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक डायरेक्ट मैसेज है, नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना भी है और देखा भी है कि आप जेल से भी जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। कृपया करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें तय हो जाएं पूजा के बाद, फिर यकीन मानिए की ये आपके फायदे की बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आप का। शुक्रिया।

सलमान की एक्‍स हैं सोमी : बता दें कि सलमान खान एक वक्त पर एक्ट्रेस सोमी अली के साथ रिलेशनशिप में थे। साल 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिश्ता खत्म होने के बाद सोमी ने कभी भी सलमान खान के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा, बल्कि हर बार उनके बचाव में खड़ी रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जूम कॉल पर बात करने के लिए इनवाइट किया है। सोमी फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और वूमेन राइट एक्टिविस्ट बन चुकी हैं।

पहले भी मांगी थी सोमी ने माफी : बता दें कि पहले भी सोमी अली ने इस मुद्दे पर बिश्नोई समाज से माफी मांगी थी। मई 2024 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अपनी सीमा पार कर रहे हैं। मैं शिकार को किसी भी तरह सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन जो घटना हुई वो बहुत पहले की बात है। सलमान 1998 में कम उम्र के थे, मैं बिश्नोई समाज के मुखिया से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि वो ये भूलकर आगे बढ़े। मैं उनकी की हुई गलती की तरफ से आप सभी से माफी मांगती हूं, उन्हें माफ कर दें।

हिसाब-किताब लगाए रखना : दरअसल, जिस वक्त बाबा सिद्दीकी की हत्‍या हुई थी, उसके दूसरे दिन ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में कहा गया था कि सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते। किसी के साथ भी हमारी दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा, वो अपना हिसाब-किताब लगाए रखना।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

जब सार्वजनिक जांच में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए जस्टिन ट्रूडो

Maharashtra Election : जयराम रमेश बोले- शिवाजी की विरासत को नष्ट करने में लगी है महायुति सरकार, अगले महीने उन्हें मिलने जा रही सज़ा

अखिलेश यादव के बहराइच एनकाउंटर पर सवाल, यूपी के DGP ने बताया क्यों किया एनकाउंटर

अगला लेख