क्या संदेशखाली में लगेगा राष्‍ट्रपति शासन, क्या बोले TMC सांसद कुणाल घोष?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (10:52 IST)
SandeshKhali news in hindi : पश्चिम बंगाल में संदेशखाली को लेकर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा के साथ ही कई संगठनों ने राज्य में राष्‍ट्रपति शासन की मांग की है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने चुनौती देते हुए कहा कि हमें डराइए मत, यहां राष्‍ट्रपति शासन लगाकर दिखाइए।

ALSO READ: क्‍यों सुलग उठा संदेशखाली, समझिए पश्‍चिम बंगाल के इस कांड की पूरी कहानी
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा की राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि यहां राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाइए। हमें डराने की कोशिश मत कीजिए। आप चुनी हुई सरकार को हटा सकते हैं, ऐसे बयान अपने तक सीमित रखिए।
 
इस बीच राज्य महिला आयोग के साथ ही ममता बनर्जी सरकार के 3 मंत्री भी आज संदेशखाली जाकर पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज करेंगे। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली में पिछले 10 दिनों से हंगामा चल रहा है। जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न के साथ ही संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं ने उनके साथ दरिंदगी की रौंगटे खड़े करने वाली कहानियां बयां की हैं।
 
महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि टीएमसी नेता और समर्थक खूबसूरत महिलाओं को उठाकर ले जाते हैं और उनके कार्यालयों में गैंग रेप करते हैं। रात में पुलिस घर में आकर छेडखानी करती हैं। दरवाजे पीटती है और घरों में टॉर्च की रोशनी डालती है। बता दें कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने संदेशखाली में दौरे के बाद पश्‍चिम बंगाल में राष्‍ट्रपति शासन की मांग की है।
 
यह मामला तब उजागर हुआ जब टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर रेड डालने पहुंचे ईडी के अधिकारियों पर हमले किए गए। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी के सिर में चोट आई। ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इसके बाद से शाहजहां शेख फरार है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

क्या महाकुंभ मेले में होगी मुफ्त यात्रा, रेलवे ने बताया सच

वैष्णोदेवी में रोपवे के खिलाफ कटड़ा बंद, श्रद्धालु हुए परेशान

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कांग्रेस का बड़ा दांव, जेपीसी में शामिल हो सकती हैं प्रियंका

ईयू के कार्बन कर और एकतरफा शुल्क उपायों को लेकर क्या कहा डीजीएफटी ने

केजरीवाल का संजीवनी प्लान, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

अगला लेख