Seema Haider : पहले दीवाना था अब सीमा हैदर के प्‍यार में शायर बना सचिन मीणा

Webdunia
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (16:41 IST)
Seema Haider : सीमा और सचिन के प्‍यार की कहानी पूरे हिन्‍दूस्‍तान में वायरल हो रही है। हालांकि इस बीच सीमा हैदर यूपी एटीएस की रडार पर आ गई है। उसकी नेपाल होकर पाकिस्‍तान से भारत आने पर सवाल उठ रहे हैं। उसके मोबाइल और पासपोर्ट की जांच की जा रही है।

ऐसे में सीमा हैदर और सचिन मीणा के बीच के प्‍यार की कहानी भी वायरल हो रही है। हाल ही में सीमा के लिए सचिन शायर बनते हुए भी नजर आया। एक टीवी इंटरव्‍यू में सचिन ने सीमा के लिए रोमांटिक शायरी पढ डाली है। सचिन की ये शायरी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जब सचिन से पूछा गया कि वे सीमा के लिए क्‍या कहना चाहते हैं तो उन्‍होंने सीमा के लिए शायरी सुना डाली। शायरी सुनकर सीमा भी शरमा कर लाल गुलाबी हो गई।
सचिन ने कहा,
आलू भरा पराठा, पानी भरा गिलास
सीमा तेरे प्‍यार में भूख लगे न प्‍यास

सचिन का ये शायराना अंदाज देखकर सीमा भी शरमा गई। वो कैमरा के सामने शर्म से लाल हो गई। जब सीमा से पूछा गया कि जिस प्‍यार के लिए वे भारत आई थी सचिन के पास क्‍या उन्‍हें उतना प्‍यार मिल रहा है। इस पर सीमा ने कहा कि हां, बल्‍कि उससे ज्‍यादा प्‍यार मिल रहा है। सचिन का प्‍यार भी मिल रहा है और पूरे भारत का प्‍यार भी मिल रहा है।

अवैध रूप से भारत आई सीमा : सीमा ने 13 मई को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्‍बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्‍तानी एजेंट होने के लगातार आरोप लगते रहे।
सीमा के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर है। वह साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा का कहना था कि उसका पति अक्‍सर उसको मारता पीटता था। बहरहाल, सीमा के पति ने फेसबुक पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा कि उसकी बीवी सीमा हैदर पाकिस्‍तान छोड़कर भारत चली गई है और उसके छोटे बच्‍चे हैं।

गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए सीमा को वापस पाकिस्‍तान भेजने की बात कही। वीडियो वायरल हुई तो करोड़ों लोगों को इस मामले का पता चला। सीमा के अनुसार उसके बच्‍चे उसकी बहन के पास हैं। सीमा ने बताया है कि उसके चार बच्‍चे हैं। अब उसकी बहन पाकिस्‍तान में बच्‍चों की देखभाल कर रही है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सैम पित्रोदा को फिर मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का प्रमुख बनाया

क्या जय फिलिस्तीन कहने पर जा सकती है ओवैसी की लोकसभा सदस्यता?

Rahul Gandhi salary: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कितनी होगी सैलरी, कितनी होगी ताकत

भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी

Liquor Policy Case : 3 दिन की CBI रिमांड पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल, विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

सभी देखें

नवीनतम

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

शेरिंगवुड स्कूल के बच्चे पारले जी फैक्‍टरी देख खुश हुए, जाना कैसे बनते हैं बिस्किट

मंगलुरु में भारी वर्षा से बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट लगने से 2 लोगों की मौत

आडवाणी की एम्स अस्पताल से छुट्टी, तबीयत बिगड़ने पर देर रात हुए थे एडमिट

राज्यसभा में 6 नए सदस्यों ने ली शपथ, बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित

अगला लेख
More