11 करोड़ Vaccine के लिए सीरम को मिले 1732 करोड़

Webdunia
सोमवार, 3 मई 2021 (19:25 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सोमवार को सरकार के उस बयान को सही बताया कि जिसमें कहा गया है कि कंपनी को मई, जून और जुलाई के लिए कोविशील्ड टीके की 11 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए 1732.50 करोड़ रुपए की पूरी राशि अग्रिम दे दी गई है। 
 
एसआईआई ने ट्विटर पर लिखा- हम बयान और सूचना की विश्वसनीयता की पुष्टि करते हैं। हम पिछले एक साल से भारत सरकार के साथ करीबी सहयोग कर रहे हैं और सरकार से मिली मदद के लिए उसका आभार जताते हैं। हम जितना संभव हो उतने लोगों की जान बचाने के लिए अपने टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
कंपनी ने यह जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय के उस बयान के बाद दिया जिसमें उन आरोपों को खारिज किया गया कि मंत्रालय ने एसआईआई को कोविशील्ड टीके के लिए नए ऑर्डर नहीं दिए हैं।
 
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि उसने मई, जून और जुलाई के लिए कोविशील्ड टीके की 11 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए एसआईआई को 1,732.50 करोड़ रुपए की 100 प्रतिशत अग्रिम राशि का भुगतान किया है।
 
मंत्रालय ने कहा कि इस राशि पर टीडीएस कटौती के बाद 1,699.50 करोड़ रुपए की राशि एसआईआई को 28 अप्रैल को ही प्राप्त हो गई। मंत्रालय ने कहा इसी प्रकार भारत बायोटेक इंउिया लिमिटेड (BBIL) को 5 करोड़ कोवैक्सीन टीके के लिए 28 अप्रैल को ही 787.50 करोड़ रुपए (टीडीएस कटौती के बाद 772.50 करोड़ रुपए) जारी किए जा चुके हैं। टीकों का यह आर्डर मई, जून और जुलाई के लिए दिया गया है। 
 
मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दो मई की स्थिति के अनुसार केन्द्र ने 16.54 करोड़ से अधिक टीके की खुराक राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब दे रहे हैं CID को सबूत, राहुल ने CEC से पूछा, नरेन्द्र मोदी पर भी साधा निशाना

BSA Gold Star 650 : 500 ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, यह धमाकेदार बाइक मिलेगी पुरानी कीमत

देश के सबसे साफ इंदौर में चूहों का आतंक, एमवाए अस्पताल से देवी अहिल्या एयरपोर्ट तक जनता त्रस्त

Elon Musk के X को कर्नाटक HC से बड़ा झटका, मानने होंगे भारत के नियम, पढ़िए क्या है पूरा मामला

एमवाय के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, पैंट उतारते ही मचा हंगामा, लगा इंजेक्‍शन

सभी देखें

नवीनतम

स्वदेशी की बदौलत ही दुनिया भारत के भरोसे, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कैसे एक थे महात्मा गांधी-पंडित दीनदयाल के विचार

छात्राओं को इस तरह अपने जाल में फंसाता था स्वामी चैतन्यानंद, क्यों पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है लोकेशन?

बिहार चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी

LIVE: धर्मेंद्र प्रधान बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी

शिप्रा की कहानी : बचपन के शौक को दी नई उड़ान, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सराहा हुनर

अगला लेख