Biodata Maker

Microsoft सर्वर ठप होने से दुनियाभर में हड़कंप, इन सेवाओं पर पड़ा असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:06 IST)
Microsoft server : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से दुनियाभर में हड़कंप मच गया। विमान, रेल, अस्पताल, स्टॉक एक्सचेंज समेत कई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। कई स्थानों पर बैंक, मीडिया और रेल सेवाएं भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई।

दुनियाभर में विमान कंपनियों के सर्वर ठप होने से हाहाकार मच गया। इस वजह से कई कंपनियों की उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई। सर्वर नहीं चलने से एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत ही नहीं जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में सर्वर ठप की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
 
तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर के एयरपोर्ट पर हाहाकार मच गया। विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। टिकट बुकिंग से लेकर चेकिंग तक सभी काम ठप हो गए। यात्री एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं। कोई भी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि समस्या से कब तक निजात मिल सकेगी। 

इस बीच स्पाइस जेट ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। परिणामस्वरूप, हमने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएँ सक्रिय कर दी हैं।
 
बंद हुए कंप्यूटर और लैपटॉप : बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट में शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई है। इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा। इन कंपनियों में दोपहर करीब बारह बजे कई कर्मचारियों के लैपटॉप और कंप्यूटर अपने आप बंद हो गए। ये गड़बड़ी लगातार काफी देर तक देखने को मिली। इस बीच कई बार कर्मचारी के कंप्यूटर और लैपटॉप रीस्टार्ट तो हुआ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही एक बार फिर शट डाउन हो गया।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया

कौन थे अजीत पवार का जेट उड़ाने वाले कैप्टन सुमित कपूर, Learjet का माना जाता था Expert

कौन थीं अजित पवार का प्लेन उड़ाने वाली कैप्टन शांभवी पाठक, 25 साल उम्र में दर्दनाक मौत, कितने साल का था अनुभव, MP से क्या था कनेक्शन, कैसे भरी थी सपनों की उड़ान

क्या था 70,000 करोड़ का सिचाई घोटाला, कैसे जुड़ा था अजित पवार का नाम

अजित पवार की तरह विमान हादसे में गई थी इन दिग्गजों की जान, देखें Photos

कब्जामुक्त कराएं जमीन, बख्शे न जाएं भू माफिया, CM योगी के सख्त निर्देश

काला नमक चावल, भगवान बुद्ध की धरती से विश्व बाजार तक पहुंची सदियों पुरानी विरासत

मुसहर, वनटांगिया, बुक्सा और बावरिया बने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नई ताकत

UP में 19 से अधिक डीपीआईआईटी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, 9600 से ज्यादा महिला नेतृत्व वाले

Ajit Pawar Plane Crash : पापा, मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, एयर होस्टेस पिंकी की आखिरी कॉल, भावुक पिता ने क्या बताया

अगला लेख