शिवसेना ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- महामारी पर सकारात्मक रुख अपनाया

Webdunia
शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (15:24 IST)
मुंबई। शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शनिवार को यह कहते हुए प्रशंसा की कि उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पर सकारात्मक रुख अपनाया और दिखाया कि संकट के दौरान जिम्मेदार विपक्षी पार्टी को कैसे पेश आना चाहिए।
ALSO READ: राहुल का बड़ा बयान, लॉकडाउन से नहीं, जांच से पराजित होगा कोरोना
महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ सत्ता साझा करने वाली शिवसेना ने कहा कि गांधी ने जब कहा कि उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मतातंर हो सकते हैं लेकिन यह वक्त लड़ने का नहीं है बल्कि महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत का है, तब उन्होंने लोकहित में पक्ष रखा और राजनीतिक परिपक्वता दर्शाई।
 
पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि गांधी और मोदी को देश के फायदे के लिए वैश्विक महामारी पर आमने-सामने चर्चा करनी चाहिए। उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कुछ विचार हो सकते हैं लेकिन राय तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के बारे में भी है। भाजपा की आधी सफलता तो राहुल गांधी की छवि बिगाड़कर ही है। यह आज भी जारी है।
ALSO READ: लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप
पार्टी ने कहा कि लेकिन मौजूदा संकट में गांधी के रुख के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता सामने रखी है कि किसी विपक्षी पार्टी को संकट के वक्त कैसे बर्ताव करना चाहिए।
 शिवसेना ने कहा कि गांधी ने पहले ही कोरोना वायरस के खतरे को भांप लिया और सरकार को जरूरी कदम उठाने के लिए लगातार आगाह करते रहे। जब हर कोई कांग्रेस नीत मध्यप्रदेश सरकार को गिराने में व्यस्त था तब गांधी, सरकार को कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जगा रहे थे।
ALSO READ: राहुल का बड़ा बयान, मध्य पूर्व में हजारों भारतीय कामगार परेशान, वापस लाने की व्यवस्था करे सरकार
संपादकीय में कहा गया कि गांधी ने बार-बार सरकार से कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जरूरी चिकित्सीय उपकरण के निर्यात को रोकने की अपील की थी। पार्टी ने कहा कि गुरुवार को एक बार फिर गांधी ने कहा कि यह लड़ने का समय नहीं है। उनके मोदी के साथ मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह इसका समय नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में एकजुट होने की जरूरत है और अगर हम झगड़ा करेंगे, तो इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।
 
शिवसेना ने कहा कि गांधी के विचार सरकार और विपक्षी पार्टियों के लिए चिंतन शिविर की तरह हैं और यह देश को फायदा पहुंचाएगा। संपादकीय में कहा गया कि गांधी के विचार सुनने के बाद हमें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वायरस संकट पर कम से कम एक बार सीधी वार्ता करनी चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

अगला लेख