Ayodhya : राम मंदिर में पुजारी पद के लिए आए 3000 आवेदन, ट्रस्ट ने मंदिर की नई तस्वीरें जारी कीं

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2023 (21:01 IST)
Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra : अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन राम मंदिर में पुजारी पद के लिए 3000 पु‍जारियों ने आवेदन किया है। इनमें से 200 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इस बीच श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर की क्रेन से ली गई तस्वीरें जारी की हैं। इसे एक्स पर जारी किया गया है।
 
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने सोमवार को बताया कि ट्रस्ट को प्राप्त 3000 आवेदनों में से 200 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिए चुना गया है और उन्हें ट्रस्ट द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
 
उन्होंने बताया कि साक्षात्कारकर्ताओं का तीन सदस्यीय पैनल इन चयनित अभ्यर्थियों से अयोध्या स्थित विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम में साक्षात्कार कर रहा है। उनके अनुसार पैनल में वृंदावन के प्रसिद्ध हिंदू उपदेशक जयकांत मिश्रा और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदिनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं।
 
गिरि ने बताया कि साक्षात्कार के जरिए पुजारी की नौकरी के लिए 20 उम्मीदवार चुने जाएंगे। उनके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने के आवासीय प्रशिक्षण के बाद पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा और राम जन्मभूमि में विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा। उनका कहना था कि हालांकि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले गैर-चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
<

Crane view of under construction Shri Ram Janmabhoomi Mandir.

निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर के क्रेन से लिए गए कुछ चित्र pic.twitter.com/rPj2f365XT

— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 20, 2023 >
कोषाध्यक्ष ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से संध्या वंदन क्या है, इसकी विधि क्या है और इस पूजा के मंत्र क्या हैं? भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से 'मंत्र' हैं और इसके लिए 'कर्म कांड' क्या हैं, इत्यादि सवाल पूछे जा रहे हैं।’’
 
मिलेगा 6 महीने का प्रशिक्षण : गिरि ने बताया कि चयनित 20 उम्मीदवारों को अयोध्या के कारसेवक पुरम में छह महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा जो शीर्ष संतों द्वारा तैयार किए गए धार्मिक पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।उनके अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन मिलेगा एवं मानदेय के रूप में 2000 रुपए भी दिए जाएंगे। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

हिन्दुओं से माफी मांगे, संसद में राहुल गांधी के बयान पर भड़के BJP नेता

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

नए कानूनों को लेकर अमित शाह ने विपक्षी दलों से की यह अपील, बोले- कानूनों का बहिष्कार करना समाधान नहीं

Maharashtra : विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने उतारे 5 उम्मीदवार, लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

अगला लेख
More