सिंगर अरिजीत का कोलकाता में शो रद्द, भाजपा-टीएमसी में सियासी घमासान, क्‍या ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ है वजह?

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (13:44 IST)
कोलकाता के ईको पार्क में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के शो को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीति में भुचाल आ गया है। इस शो को लेकर भाजपा और टीएमसी में सियासत गर्मा गई है। दरअसल, ईको पार्क में शो रद्द हो जान को लेकर भाजपा ने टीएमसी को इसका जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, टीएमसी का ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इस पूरे विवाद के बीच एक गाने के बोल ‘रंग दे मोहे गैरुआ’ की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल ईको पार्क में 18 फरवरी 2023 को कोलकाता के ईको पार्क में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का शो करने की योजना थी। किसी कारण यह शो रद्द हो गया। इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी के सामने ‘रंग दे तू मोहे गेरूआ’ गाना गाने के कारण वहां अरिजीत का शो रद्द हुआ है। हालांकि इस बात में कितनी सचाई है यह कोई नहीं जानता, लेकिन इसे लेकर बंगाल की राजनीति गरमा गई है।

वहीं, इस पर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम ने कहा था कि बीजेपी झूठा आरोप लगा रही है। ऐसा कुछ नहीं है। किन्हीं अन्य कारणों से अरिजीत का शो रद्द हुआ है। टीएमसी का कहना है कि संगीत कार्यक्रम उसी तारीख को आयोजित किया जाएगा और वैकल्पिक स्थान की तलाश जारी है।

हाल ही में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में अपना लोकप्रिय गीत 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था जिसमें 'गेरुआ' रंग का जिक्र है।

क्‍या कहा फिरहाद हकीम ने?
उधर फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा, क्योंकि उसी समय इको पार्क के पास विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की एक बैठक में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत में इको पार्क में होने वाला सलमान खान का एक कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है, लेकिन इसे लेकर कोई हो-हल्ला नहीं हुआ।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

AI का घिनौना खेल, मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरों की बाढ़, कौन है इसके पीछे?

LIVE: फिर टली सुनीता विलियम्स की वापसी, 9 महीने से ISS पर फंसी हैं एस्ट्रोनॉट

रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 87.22 प्रति डॉलर पर

मप्र के बजट को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, Budget को बताया खोखले वादों से भरा

कैग ने रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी, सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए : संजय सिंह

अगला लेख