स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को चुनौती- 'तो क्या अमेठी से लड़ना पक्का, भागेंगे तो नहीं'

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (22:23 IST)
नई दिल्ली। Smriti Irani challenges Rahul Gandhi : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की बीच बयानबाजी तेज हो गई है। वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ने वाले अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की थी।

इस पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी को चुनौती दी और पूछा कि क्या इसे पक्का माना जाना चाहिए की वे अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं?
<

सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।

तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???

PS: You & Mummy ji need to get your mysoginistic goons a new speechwriter.

— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 19, 2022 >कांग्रेस नेता अजय राय ने बुधवार को दावा किया था कि राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे, क्योंकि अमेठी से नेहरू-गांधी परिवार का पुराना पारिवारिक रिश्ता है। राहुल गांधी 2019 के चुनावों में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।

राय ने अमेठी की सांसद ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं।
 
राहुल गांधी के अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा था, ‘यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सदस्य रहे हैं। राजीव (गांधी) जी और संजय (गांधी) जी ने भी इस क्षेत्र की सेवा की है। 
 
राय ने कहा कि अब आप जितनी फैक्टरियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्टरियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं। 
 
उन्होंने कहा कि (अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी। वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें। 
 
ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए अपने ट्वीट में यह भी कहा कि आपको और मम्मीजी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक रखने की जरूरत है। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

जज के घर मिला कैश, राज्यसभा में उठा मामला

जज के घर से भारी नकदी बरामद, दिल्ली हाईकोर्ट में क्या बोले वरिष्‍ठ वकील?

UP सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने भी राम पर लिखा वह महान हुआ

अधिकारियों पर भड़के दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, 10 साल में मोटी हुई चर्बी

LIVE: CM योगी आदित्यनाथ बोले, जिसने राम पर लिखा वह महान हुआ

अगला लेख