Lakshadweep में PM Modi के अलग-अलग अंदाज, देखकर हो जाएंगे रोमांचित

समंदर में स्नॉर्कलिंग, बीच पर मॉर्निंग वॉक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (18:13 IST)
PM Modis Lakshadweep Visit
  • दिखाई लक्ष्यदीप की खूबसूरती
  • सोशल मीडिया पर आ रहे हैं कमेंट
  • लोगों ने कहा- हम भी बनाएंगे प्लान
 
PM Modis Lakshadweep Visit In Pics :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्यदीप दौरे रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए। मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया। यह आनंददायक अनुभव था। 
PM Modi in Lakshadweep
पीएम मोदी ने समुद्र किनारे सैर की तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटो में पीएम कुर्सी पर बैठे समुद्र का नजारा देखते नजर आ रहे हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लक्षद्वीप की सुंदरता और शांति ने मुझे इस बात पर विचार करने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत किस तरह की जाए।
PM Modi in Lakshadweep
प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में मॉर्निंग वॉक का जिक्र करते हुए कहा कि यहां प्राचीन समुद्र तटों के साथ सुबह की सैर करना भी शुद्ध आनंद के क्षण थे। 
PM Modi in Lakshadweep1
एक्स पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपने अपनी इन तस्वीरों से लक्ष्यदीप के समुद्र तटों की सुंदरता को बढ़ावा दिया है और लोगों को यहां आने के लिए प्रेरित किया है।
PM Modi in Lakshadweep2
सर, हम जल्द ही लक्ष्यदीप के इन खूबसूरत समुद्र तटों की यात्रा का प्लान जरूर बनाएंगे और अपना अनुभव भी शेयर करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं अभी भी यहां के द्वीपों की आश्चर्यजनक सुंदरता और यहां के लोगों की अविश्वसनीय गर्मजोशी से चकित हूं। मुझे अगाती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीपों के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्षद्वीप में उनकी सरकार का ध्यान विकास के माध्यम से जीवन का उत्थान करना है।
 
उन्होंने कहा कि भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण के अलावा, यह जीवंत स्थानीय संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, तेज इंटरनेट और पीने के पानी के अवसर पैदा करने के बारे में भी है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, वे इस भावना को दर्शाती हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

LIVE: कश्मीर में ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, फडणवीस हो सकते हैं CM, भाजपा नेता ने दिए संकेत

बांग्लादेश हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

अगला लेख