सोनम और राज 13 दिन की न्यायिक हिरासत में, अब पुलिस पेश करेगी चार्जशीट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 जून 2025 (19:41 IST)
Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के बहु‍चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय की एक अदालत ने आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राजा की के मामले में सोनम और उसका प्रेमी राज ही मुख्य आरोपी हैं। इस हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन और आरोपी आकाश, विशाल और आनंद को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। माना जा रहा है कि पुलिस की इस मामले में पूछताछ पूरी हो चुकी है और अब वह अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी करेगी। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त हो गई और मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने हिरासत बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने हिरासत बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया।
 
आरोपियों ने कुबूला जुर्म : राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद सभी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके बाद, कोर्ट ने सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। मेघालय पुलिस के मुताबिक जब सोनम के प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब इस मामले में पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी करेगी। इसके बाद अदालत में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। 
 
सोनम ने खुद को पुलिस के हवाले किया था : राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था, जबकि सोनम ने यूपी के गाजीपुर में जाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए दोनों गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ का ट्रंप पर तंज, वो सोचते हैं सबके बॉस हैं हम

RBI का बैंकों को बड़ा निर्देश, बैंक खातों और लॉकर से संबंधित दावों का 15 दिन के अंदर निपटान नहीं करने पर देना होगा मुआवजा

क्या NDA ने तय किया उपराष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार, इंडिया गठबंधन ने बनाया यह प्लान

अमेठी में महिला ने पति का गुप्तांग काटा, जानिए क्या है मामला?

पीएम मोदी ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर में क्या था कर्नाटक के युवाओं का योगदान?

सभी देखें

नवीनतम

EC को घेरने के लिए राहुल गांधी ने क्या बनाया प्लान? कांग्रेस ने उठाया यह बड़ा कदम

Turkiye Earthquake : तुर्किए में 6.1 तीव्रता का आया तेज भूकंप, दहशत में आए लोग

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा, 2 कंपनियों से 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

Mohan Bhagwat : अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सामान्य आदमी के पहुंच से बाहर, Indore में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, शकुन रानी के 2 बार के वोटिंग के दावे का मांगा सबूत

अगला लेख