Dharma Sangrah

CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, मनाने में जुटे मनमोहन

Webdunia
सोमवार, 24 अगस्त 2020 (11:59 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को इस्तीफे की पेशकश कर दी। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक आरंभ होने के बाद सोनिया कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष के तौर अब काम नहीं करना चाहती। इसके बाद मनमोहन सिंह और कुछ अन्य नेताओं ने उनसे आग्रह किया कि वह पद पर बनी रहें।

नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हो रही है।
 
सीडब्ल्यूसी की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में उस वक्त नया सियासी तूफान आया गया जब पूर्णकालिक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने और संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को 23 वरिष्ठ नेताओं की ओर से पत्र लिखे जाने की जानकारी सामने आई।
 
नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है। हालांकि, इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।
 
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले एक नेता ने कहा कि पत्र लिखने वाले नेताओं की पहली मांग थी कि सोनिया पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम करना जारी रखें और अगर वह ऐसा इरादा नहीं रखती हैं तो राहुल को अपना इस्तीफा वापस लेकर पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी पार्टी को चलाना चाहते हैं तो उन्हें इसकी घोषणा सीडब्ल्यूसी में करनी चाहिए कि वह अपना इस्तीफा वापस लेते हैं और पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। इस नेता का कहना है कि 23 नेताओं का यह समूह ‘आर-पार’ के लिए भी तैयार है।
 
इस पत्र से जुड़ी जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों और सांसदों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनके और राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गुम होते गजराज : भारत में भगवान गणेश के प्रतीक हाथियों पर गहराता संकट

हरियाणा के CM सैनी का बुजुर्गों को तोहफा, 3000 से ज्‍यादा मिलेगी पेंशन

सरयू तट पर गूंजेगी मां सरयू की महाआरती, अयोध्या में फिर बनेगा रिकॉर्ड

जहरीले कफ सिरप के बाद अब ग्वालियर में एंटीबायोटिक में कीड़े

हरियाणा में एक और पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी की, 10 दिन में 3 मामले

सभी देखें

नवीनतम

जैन समाज के लोगों ने एक साथ खरीदी 186 लक्जरी कारें, मिला 21.22 करोड़ का डिस्काउंट

फेल हो गया यूपीआई पेमेंट, समोसा बेंचने वाले ने पकड़ी यात्री की कॉलर, वीडियो वायरल

LIVE: दीपोत्सव के लिए सजी रामनगरी अयोध्या, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना, इसमें क्या मिला?

दिवाली से पहले चंद्रयान 2 की बड़ी उपलब्धि, बताया चंद्रमा पर सूर्य के कोरोनल मास का असर

अगला लेख