stampede : बेंगलुरु में भगदड़ की घटना में 11 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, खरगे बोले- हादसा दुर्भाग्यपूर्ण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 जून 2025 (19:54 IST)
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली आरसीबी की जीत के जश्न से पहले स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मीडिया खबरों के मुताबिक भगदड़ में 47 लोग घायल हो गए। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दु:ख जताया है। उन्होंने एक्स पर कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं। भगदड़ में  घायलों के जल्द ठीक होने की कामना। ​ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने एक्स पर कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ का हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। भगदड़ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप भी लगाए।

आरसीबी की टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तब वहां हजारों प्रशंसक मौजूद थे। आरसीबी की टीम का विधानसभा में कर्नाटक सरकार ने सम्मान किया। एक प्रोग्राम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी था। स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

The mishap in Bengaluru is absolutely heartrending. In this tragic hour, my thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2025
क्या बोले मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि विधानसभा में जब RCB टीम पहुंची तो विधानसभा के बाहर एक लाख लोग जमा थे। जश्न विधानसभा में हो रहा था, लेकिन भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई। स्टेडियम के बाहर 3 लाख लोग जमा थे। हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हम इसके लिए तैयार नहीं थे।" उन्होंने कहा कि हादसे ने जीत की खुशी को मिटा दिया। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि लाखों की भीड़ मौजूद थी। हम अभी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।
 
कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य बी.के. हरिप्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेंगलुरु में RCB टीम की विजय परेड के दौरान मची भगदड़ में महिलाओं सहित 11 से अधिक लोगों की मौत की घटना बेहद चौंकाने वाली और खेदजनक है। भगदड़ में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है। सरकार को उन्हें उचित उपचार मुहैया कराने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

जिंदगी की कीमत पर जीत का जश्न नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कह कि मैं इस हादसे से हैरान हूं। कई कीमती जानें चली गईं। कई लोग घायल हैं। जिन्होंने अपनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। कर्नाटक सरकार को तुरंत हालात की समीक्षा करके जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि आगे ऐसी इवेंट के दौरान हादसे न हों। जीत का जश्न कभी लोगों की जिंदगी की कीमत पर नहीं होना चाहिए। 
<

I am deeply saddened by the tragic stampede in Bengaluru during the celebrations of Royal Challengers Bengaluru’s IPL 2025 victory. The loss of precious lives and the injuries sustained by many in this unfortunate incident are profoundly distressing.

My thoughts and prayers are…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 4, 2025 >
बेंगलुरू भगदड़ पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि उन्होंने (कर्नाटक सरकार) भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए रोड शो बंद किया था। लेकिन यह अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर ऐसा हो जाएगा। राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल करना चाहिए।
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र भगदड़ जैसी स्थिति में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बोरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस त्रासदी की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब ​​पूरा देश और कर्नाटक RCB की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने की जल्दबाजी की, जिससे यह त्रासदी हुई।

राज्य सरकार ने कभी पूर्व तैयारियों की परवाह नहीं की। उन्हें प्रचार में अधिक रुचि थी। इसका नतीजा यह हुआ कि 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग ICU में हैं। मैंने कुछ पीड़ितों से बात की, अंदर कोई पुलिस नहीं थी, कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं थी। मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा- हरसंभव मदद पहुंचाएं 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि RCB की जीत जश्न के दौरान हुई भगदड़ दर्दनाक है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द से जल्द होने की कामना करता हूं। दुख की घड़ी में मैं बेंगलुरु के लोगों के साथ खड़ा हूं। कर्नाटक सरकार को प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और राहत पहुंचानी चाहिए। कोई भी जश्न एक इंसानी जान से बढ़कर नहीं होता। हर सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा और सख्ती से पालन जरूरी है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
Show comments

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

ऑस्ट्रेलिया निर्मित पहला रॉकेट उड़ान भरने के 14 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त

नड्डा ने याद दिलाए कांग्रेस राज के 10 साल, बताया आतंकी हमलों पर कैसा था सरकार का रिएक्शन?

क्यों आती है सुनामी? 21 साल पहले इससे गई थी 2,30,000 लोगों की जान

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से तीखे सवाल कर कहा, आपका आचरण विश्वसनीय नहीं

भोपाल ड्रग्स व लव जिहाद केस में मछली परिवार के रसूख पर चला बुलडोजर, 100 करोड़ की सरकारी संपत्ति मुक्त