भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिकों ने दिया यह बयान...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (18:49 IST)
India-US Relations : देश के कई पूर्व भारतीय राजनयिकों ने एक सुर में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल में संपन्न अमेरिका यात्रा ‘बहुत सफल’ रही जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी। इन राजनयिकों ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के वॉशिंगटन के कदम का स्वागत किया। कई राजनयिकों ने मोदी की यात्रा के दौरान घोषित ‘मिशन 500’ को रेखांकित किया जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।
 
मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 13 फरवरी को व्यापक वार्ता हुई। अमेरिका की अपनी यात्रा के समापन के बाद मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बैठक ‘शानदार’ रही और उनके साथ वार्ता ‘भारत-अमेरिका’ के बीच मित्रता को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी।
ALSO READ: ट्रंप की वापसी से मजबूत होंगे भारत-अमेरिका संबंध, लेकिन रहना होगा सचेत
विदेश नीति के विशेषज्ञों, थिंक टैंक और कई पूर्व राजनयिकों ने इस यात्रा पर बारीकी से नजर रखी। ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण के तीन सप्ताह बाद दोनों नेताओं में यह वार्ता हुई। वर्ष 2017 से 2020 तक नीदरलैंड में भारत के राजदूत के रूप में कार्य करने वाले वेणु राजमणि ने इस यात्रा को ‘किसी भी मानक के लिहाज से एक बड़ी सफलता’ करार दिया।
 
उन्होंने शनिवार को कहा, संयुक्त बयान बहुत प्रभावशाली है... इसमें भविष्य पर केंद्रित साझेदारी पर जोर दिया गया है। भारत और अमेरिका ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने का फैसला किया है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के बाद घोषणा की कि वॉशिंगटन अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के हिस्से के रूप में नई दिल्ली को एफ-35 लड़ाकू विमान प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
ALSO READ: उमा भारती का बड़ा बयान, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेड़ियों में जकड़ कर भेजना क्रूर और शर्मनाक
दोनों नेताओं ने आईएनडीयूएस (इंडस) ‘इनोवेशन ब्रिज’ का भी शुभारंभ किया, जिसे रक्षा अनुप्रयोगों के लिए सफल ‘इंडस-एक्स’ मंच के आधार पर तैयार किया गया है। ‘इंडस’ नवोन्मेष का उद्देश्य अंतरिक्ष, ऊर्जा और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करना है।
 
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ ट्रंप की बातचीत पर, राजमणि ने दावा किया कि युद्ध का अंत निकट है, लेकिन यह रूस की शर्तों पर खत्म होगा। व्हाइट हाउस द्वारा जारी संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने सहयोग के प्रमुख स्तंभों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए एक नई पहल- 21वीं सदी के लिए ‘अमेरिका-भारत कॉम्पैक्ट’ की शुरुआत की है। कॉम्पैक्ट (सीओएमपीएसीटी) से आशय सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों के सृजन से है।
ALSO READ: PM मोदी का अमेरिकी विश्वविद्यालयों को भारत आने का न्योता, अमेरिका में पढ़ते हैं 3 लाख से ज्‍यादा भारतीय छात्र
इसमें कहा गया है, उन्होंने भारत की रक्षा आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करने के लिए भारत में जैवलिन टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल और हमलावर पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों के लिए इस साल नई खरीद और सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने की योजना की घोषणा की।
 
राजमणि ने कहा, हमारे संबंधों में रक्षा का प्रमुख स्थान है और यह खरीद से कहीं अधिक है। प्रौद्योगिकी सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वायत्त प्रणाली उद्योग गठबंधन (एएसआईए) शुरू किया गया है। कई अन्य राजनयिकों ने भी मोदी की यात्रा के दौरान घोषित ‘मिशन 500’ को रेखांकित किया जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।
ALSO READ: अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन
पूर्व भारतीय राजदूत ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है और केवल निजी क्षेत्र ही इसे पूरा कर सकते हैं और यह सरकार का काम नहीं है कि वह तय करे कि व्यापार कैसे चलेगा। राणा के प्रत्यर्पण के फैसले पर पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि यह आतंकवाद से लड़ने और ऐसे जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए दो लोकतंत्रों के साझा संकल्प का स्पष्ट संदेश देता है, जिसके लिए हम उन्हें जवाबदेह और जिम्मेदार ठहराना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, यह अमेरिका और भारत के बीच विशेष रूप से रक्षा और आतंकवादरोधी क्षेत्रों में गहरी होती रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप है। यह निर्णय निश्चित रूप से आपसी विश्वास को मजबूत करता है। उन्होंने कहा, जाहिर है कि यह फैसला सही है। भारत के पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अमेरिका ने तहव्वुर राणा को वापस भेजने के महत्व को पहचाना है ताकि वह न्याय का सामना कर सके।
ALSO READ: अमेरिका ने छेड़ा टैरिफ वॉर, क्या होगा भारत पर असर
भारत और अमेरिका आतंकवाद पर अंकुश लगाने के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं और वॉशिंगटन में संयुक्त वार्ता में भी इस पर जोर दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप के ‘जवाबी शुल्क’ लगाने की घोषणा करने पर पूर्व राजनयिक ने कहा कि यह प्रधानमंत्र मोदी की यात्रा से ‘संबंधित’ नहीं है। सज्जनहार ने कहा, यह केवल संयोग था कि ‘जवाबी शुल्कों’ की घोषणा तब की गई जब प्रधानमंत्री मोदी वहां थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

अगला लेख