यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी को बंद करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Webdunia
मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (20:27 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी की वैधता और कामकाज को चुनौती देने वाली अजय कुमार शर्मा की याचिका पर नोटिस जारी किया है। 
 
दरअसल, याचिकाकर्ता ने इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय को बंद करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार को निर्देश देने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट द्वारा रिट याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
 
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की खंडपीठ ने भारत संघ, उत्तर प्रदेश राज्य और उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अमित कुमार पेश हुए थे। याचिका में कहा गया था कि भारतीय चिकित्सा डिग्री अधिनियम, 1916 को पूरी तरह से निरस्त करने के बावजूद, उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय पिछले 5 वर्षों से बिना किसी परेशानी के डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणन, मान्यता आदि के लिए काम कर रहा है।
 
याचिका के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी पैरामेडिकल और नर्सिंग संस्थानों के छात्रों और ऐसे संस्थानों/केंद्रों से भी उन्हें मान्यता देने के लिए शुल्क ले रही है। 1916 का इंडियन मेडिकल डिग्री एक्ट, पश्चिमी चिकित्सा विज्ञान में योग्यता को लागू करने वाली उपाधियों के अनुदान को विनियमित करने के लिए अधिनियमित किया गया था।
 
अधिनियम की धारा 3 डिग्री, डिप्लोमा, लाइसेंस प्रमाण पत्र, या अन्य दस्तावेजों को प्रदान करने का अधिकार प्रदान करती है या यह बताती है कि धारक या प्राप्तकर्ता पश्चिमी चिकित्सा विज्ञान का अभ्यास करने के लिए योग्य है। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि उक्त अधिनियम उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय के सभी विशेषाधिकारों को रद्द कर देता है।
 
याचिकाकर्ता द्वारा दायर एक आरटीआई आवेदन के जवाब में, उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय के पीआईओ ने उन्हें सूचित किया कि (यह) भारतीय चिकित्सा डिग्री अधिनियम, 1916 द्वारा अधिकृत है पैरामेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए संस्थानों को मान्यता देने के लिए। [ए] वैधानिक निकाय केवल एक क़ानून के तहत बनाया जा सकता है और अन्यथा नहीं।
 
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 23 जुलाई, 2021 के अंतरिम आदेश के तहत उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय को डिप्लोमा या डिग्री देने और यहां तक कि किसी भी संस्थान को इस आधार पर मान्यता देने से रोक दिया था, लेकिन 11 अगस्त, 2021 के आदेश के तहत, हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय द्वारा राज्य में नर्सिंग स्टाफ और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के नियमन और मान्यता में कानून का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख