NEET मामले में CBI जांच की मांग, SC ने केंद्र और NTA से मांगा जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 जून 2024 (01:19 IST)
Supreme Court seeks response from Central Government and NTA in NEET case : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने नीट-यूजी, 2024 (NEET-UG 2024) में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच के अनुरोध वाली याचिका पर शुक्रवार को केंद्र एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा।
 
नीट-यूजी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ ने सीबीआई और बिहार सरकार से भी दो सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा। पीठ हितेन सिंह कश्यप द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
ALSO READ: कांग्रेस ने NEET घोटाले को बताया दूसरा व्यापम, मूकदर्शक बने नहीं रह सकते PM
पीठ ने कहा कि अन्य लंबित याचिकाओं के साथ ही इस जनहित याचिका पर आठ जुलाई को सुनवाई की जाएगी, जब सर्वोच्च अदालत गर्मी की छुट्टियों के बाद बैठेगी। पीठ संक्षिप्त सुनवाई के दौरान उस समय अप्रसन्न हो गई जब एक वकील ने सीबीआई जांच के लिए अपने मामले को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान के कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया।
 
यहां अनावश्यक भावनात्मक दलीलें नहीं दें : न्यायमूर्ति नाथ ने कहा, यहां अनावश्यक भावनात्मक दलीलें नहीं दें। सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए पेश दलीलों पर पीठ ने कहा कि कोई आदेश पारित करने से पहले एनटीए का जवाब आवश्यक है। वकील ने कहा, यह 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा मामला है। इस पर पीठ ने कहा, हम समझते हैं। हम इन सबके प्रति सजग हैं।
ALSO READ: Gujarat के गोधरा से जुड़े NEET-UG परीक्षा के तार, 10-10 लाख में हुई थी डील, 5 आरोपी गिरफ्तार
केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय को बताया था कि एमबीबीएस और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए कृपांक (ग्रेस मार्क्स) रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र ने कहा था कि उनके पास या तो दोबारा परीक्षा देने या कृपांक को छोड़ने का विकल्प होगा।
 
परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे : यह परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर हुई थी और इसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परिणाम 14 जून को घोषित किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले पूरा हो जाने के कारण 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए गए।
 
आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए : बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक होने और प्रतिष्ठित परीक्षा में कई अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और सात उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय में मामले दायर किए गए। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में मेडिकल शिक्षा से जुड़े संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, SC ने दी सुनवाई के लिए नई तारीख

MP: दमोह में जमीन विवाद में परिवार के 3 सदस्यों की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

मोदी ने किया आपातकाल का जिक्र, विपक्ष से की अच्छे काम की उम्मीद

आतिशी बोलीं, जब तक दिल्ली को पानी नहीं मिलता मेरी भूख हड़ताल जारी रहेगी

MPPSC का फर्जी पर्चा Telegram पर बेचने की कोशिश, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला

अगला लेख
More