सर्जिकल हमले के बाद सीमा पर हलचल तेज

सुरेश डुग्गर
शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:45 IST)
श्रीनगर। पाक कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय कमांडो द्वारा की गई सर्जिकल हमले की कार्रवाई के बाद बिफरी हुई पाक सेना ने सीमा पर कई इलाकों में गोलाबारी को तेज कर दिया है। अब उसने अखनूर, पल्लांवाला तथा परगवाल सेक्टरों को निशाना बनाया है। हालांकि सीमा पर तनाव के बीच भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग ने नार्दन कमान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के अतिरिक्त जवानों का मनोबल भी बढ़ाया है।
सीमाओं पर गोलाबारी : पाक सैन्य बलों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर की अखनूर तहसील में एलओसी के पास मोर्टार बमों एवं भारी मशीन गनों से भारतीय चौकियों एवं असैन्य क्षेत्रों को शुक्रवार देर रात निशाना बनाया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि देर रात साढ़े तीन बजे शुरू होकर सुबह छह बजे तक चली गोलाबारी में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय बलों ने प्रभावशाली तरीके से जवाबी कार्रवाई की।
 
सूत्रों ने बताया कि अखनूर तहसील के छंब इलाके एवं पल्लांवाला सेक्टर में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बमों, आरपीजी, भारी मशीन गनों एवं छोटे हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि पाक सैन्य बलों ने बादू एवं चानू बस्तियों पर हमला किया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एलओसी के पास रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे निवासी अपने मवेशियों एवं घरों की देखरेख के लिए सीमा के पास लौट रहे थे, तभी पाक सेना ने उन्हें भारी हथियारों से निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि बादू गांव के कई मकानों में गोलियां लगीं हैं।
 
पाकिस्तान ने पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास छठी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया था कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को भारी हथियारों से एलओसी पर जम्मू जिले के पल्लांवाला, चपरियाल और समनाम इलाकों में गोलाबारी की गई।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख