सुषमा को आलू और गोभी के पराठे पसंद थे, 'दीदी' के निधन से भावुक हुए रसोइया उग्रसेन

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के असमय निधन से मध्यप्रदेश में शोक की लहर है। इस दौरान सुषमा की खातिरदारी करने वाले उनके रसोइया उग्रसेन बेहद दुखी हैं। सुषमा 2009 से 2019 तक मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय सीट से सांसद चुनी गई थीं। इस बार स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

सुषमा जब भी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आती थीं तो भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित बंगले पर रुकती थीं। इस दौरान सुषमा की खातिरदारी करने वाले उनके रसोइया उग्रसेन बेहद दुखी हैं। उग्रसेन बताते हैं कि दीदी उनको अपने बेटे की तरह मानती थीं और बहुत ही फिक्र करती थीं। भोपाल आने पर दीदी उनके परिवार और बच्चों को खूब प्यार और दुलार करती थीं और बेटे की तरह उनको प्यार करती थीं।

उग्रसेन कहते हैं कि दीदी को खाने में आलू और गोभी के पराठे और करेले की सब्जी बहुत पसंद थी। इसके साथ ही सुषमा सुबह चाय के साथ बादाम लेती थीं। उग्रसेन कहते थे कि अपने पालतू कुत्ते मोती से वे बहुत प्यार करती थीं और अपने हाथों से खिलाती थीं। दीदी के निधन की खबर लगते ही उग्रसेन उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

विदिशा में भी शोक की लहर : सुषमा के अचानक चले जाने से उनका संसदीय क्षेत्र रहे विदिशा में हर कोई दु:खी है। सुषमा के सांसद रहते हुए उनके बहुत करीबी रहने वाले भाजपा नेता मुकेश टंडन कहते हैं कि उनको यकीन ही नहीं हो रहा कि दीदी अब उनके बीच नहीं रहीं।

मुकेश टंडन कहते हैं कि दीदी ने विदिशा के विकास के बहुत से ऐसे काम किए जिसके चलते वे यहां के लोगों में हमेशा जीवित रहेंगी। विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा जब काम की अधिकता के चलते बहुत व्यस्त भी रहती थीं तब भी वे विदिशा के लोगों से मिलने के लिए हमेशा उत्सुक रहती थीं।

विदिशा से सांसद के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करने वालीं सुषमा आखिरी बार इसी साल फरवरी में आई थीं, तब उन्होंने विदिशा को दिया हर वचन पूरा करने की बात कही थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, सैन्य अधिकारी पर FIR

नेपाल में राजशाही के समर्थन में प्रदर्शन, हिंसा भड़की, एक की मौत, काठमांडू हवाई अड्‍डा बंद

विश्व व्यवस्था में बढ़ रहा है भारत का प्रभाव, TV9 शिखर सम्मेलन में मोदी

Earthquake: 1300KM दूर बैंकॉक में कैसे मची तबाही, दुनिया के 5 देश कांपे, 150 से ज्‍यादा मौतें, क्‍या है भारत का हाल?

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

अगला लेख