स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 मई 2024 (10:32 IST)
Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो गया है। केजरीवाल के घर उनके सहयोगी बिभव कुमार द्वारा पिटाई का आरोप लगाने वाली स्वाति ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है। यहां अब केजरीवाल की जगह ब्लैक बैकग्राउंट नजर आ रहा है। ALSO READ: कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?
 
इस मामले में आम आदमी पार्टी अब ‍बिभव कुमार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल को फंसाने के लिए भाजपा ने मारपीट के मामले की साजिश रची। उन्होंने कहा कि इस 'साजिश' का चेहरा स्वाति मालीवाल हैं। कुमार पर उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।
 
इस पर स्वाति मालीवाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने सब सच कबूल लिया था और आज यू-टर्न ले लिया।
 
उन्होंने कुमार का नाम लिए बिना कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है कि मैं गिरफ्तार हुआ तो सारे राज खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। उन्होंने कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर चरित्र हनन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा
 
 
मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराए गए बयान में स्वाति ने कहा कि बिभव ने उन्हें गंदी गालियां दी, थप्पड़ मारे। उनकी शर्ट ऊपर खींच दी, जिससे बटन खुल गए और शर्ट खुल गई। वो नीचे गिरी तो उनकी छाती और पेट में लात मारी। हमले के बाद से सिर, गर्दन, पेट और बाहों में दर्द हो रहा है। घटना के बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल पर पुलिस को अपराध की जानकारी दी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

केंद्र सरकार का श्रमिकों को तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में होगी बढ़ोतरी, 1 अक्‍टूबर से लागू होगा नया वेतन

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अगला लेख