यूपी में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर धड़ से किया अलग, सिर गोद में लिए बिलखती रही मां, क्‍या था विवाद?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (17:31 IST)
ताइक्वांडो खिलाड़ी था अनुराग : मृतक अनुराग ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ ही इंटर कालेज का छात्र था। वह अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। अनुराग ने कुछ दिन पहले चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था।

40 साल पुराना है विवाद : दरअसल, पूरी घटना जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव की है। अनुराग यादव के परिवार का पड़ोसी से लगभग 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि बुधवार की सुबह मामूली कहासुनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से अनुराग के गले पर वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही अनुराग का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सिर धड़ से अलग होते ही जमीन खून से लहुलुहान हो गई। वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गए।

प्रशासन ने दिया न्‍याय का भरोसा : घटना की जानकारी मिलते ही जौनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्‍व तीन दिनों में पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच करके रिपोर्ट सौंपेंगे। हालांकि तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

अनुराग यादव हत्याकांड में डीएम ने एक्शन लेते हुए लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा तत्कालीन राजस्‍व निरीक्षक मुन्नीलाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

मध्यप्रदेश में फिर चलेगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को कैबिनेट की मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों के बढ़े भत्ते

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

अगला लेख