आतंकियों की घर वापसी के लिए पुलिस की मुहिम तेज

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। आतंकवाद के रास्ते पर जाने वाले चार लड़कों की घर वापसी से उत्साहित आतंकियों के परिजन अब उनसे वापसी की अपील कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी आतंकियों के परिजनों से संवाद शुरू कर दिया है ताकि उनकी मुख्यधारा में वापसी जल्द हो सके।
 
 
गौरतलब है कि आतंकियों की वापसी का सिलसिला नवंबर के दौरान अनंतनाग के माजिद इरशाद खान के लौटने के साथ शुरू हुआ है। माजिद आतंकी बनने के करीब आठ दिन बाद ही घर लौट आया था। उसके बाद तीन और स्थानीय लड़के आतंकवाद को तिलांजलि देकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।
 
आतंकियों की घर वापसी के लिए पुलिस के आलाधिकारी अब उनके परिजनों से लगातार संवाद कर रहे हैं। वह उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए यकीन दिला रहे हैं कि अगर उनके बच्चे हथियार डालते हैं और मुख्यधारा में शामिल होते हैं तो न सिर्फ उनके खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लिया जा सकता है, बल्कि उनके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था भी की जाएगी।
 
 
डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज एसपी पाणि, एसएसपी शोपियां श्रीराम अंबरकर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिले में करीब 30 ऐसे परिवारों से बातचीत की है, जिनके बच्चे आतंकी बन चुके हैं। डीआइजी ने आतंकियों के परिवारों को सामूहिक रूप से संबोधित करने के अलावा उनके साथ निजी तौर पर भी बातचीत की और उनसे दिल की बात जानने का प्रयास किया।
 
अधिकारियों ने बताया कि कई आतंकियों के परिजनों की ओर से आत्मसमर्पण की अपील और एक माह के दौरान चार लड़कों की वापसी को सकारात्मक मानते हुए पुलिस भी आतंकियों की घर वापसी के लिए सक्रिय हो गई है। पुलिस ने बकायदा इसके लिए अभियान चलाया है।
 
 
आतंकियों के परिजनों के साथ संवाद का यह अभियान पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां से किया है। शोपियां ही इस समय सबसे ज्यादा आतंकग्रस्त है। इस जिले में करीब 50 आतंकी सक्रिय बताए जाते हैं। इस दौरान कई आतंकियों के परिजन फूट-फूटकर रोए।
 
उन्होंने अपने बच्चों के आतंकवाद के रास्ते पर जाने पर दुख जताते हुए कहा कि यहां कई लोग बेशक बंदूक उठाने वाले लड़कों को हीरो बताकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वह यह नहीं बताते कि किस तरह किसी स्थानीय आतंकी के परिजन रोज तिल-तिल कर मरते हैं। जब कोई आतंकी मरता है तो उसके परिवार की क्या हालत होती है।
 
 
आतंकियों के परिजन इस बात से काफी राहत महसूस कर रहे थे कि पुलिस उन्हें मुठभेड़ में मारने के बजाय जिंदा पकड़ मुख्यधारा में शामिल करने के लिए ठोस कदम उठाकर खुद आतंकियों के परिजनों से मिल रही है।
 
संवाद के दौरान आतंकियों के परिजनों ने उन सभी बातों का विस्तार से उल्लेख किया, जिनसे प्रभावित होकर उनके बच्चे आतंकी बने हैं। इन लोगों ने यकीन दिलाया कि वह अपने बच्चों से मुख्यधारा में लौटने की अपील करने के साथ कोई दूसरा लड़का आतंकी न बने, इसके लिए प्रयास करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख