कश्‍मीर में पुलिस पर हमले, एक पुलिसकर्मी शहीद, 3 जख्‍मी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अपने हमलों में तेजी लाने का संकेत देते हुए शनिवार को पहले शोपियां में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के शिविर पर ग्रेनेड हमला किया और उसके लगभग डेढ़ घंटे के अंतराल पर पुलवामा में एक पुलिस नाका पार्टी को निशाना बनाया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
 
अलबत्ता, डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज एसपी पाणि ने ही पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है। शहीद हुए पुलिसकर्मी की पहचान कांस्‍टेबल अब्‍दुल सलाम के रूप में की गई है।
 
पुलवामा से मिली जानकारी के अनुसा, शनिवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे राजपोरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पुलिस दल ने नाका लगाया हुआ था। नाके पर तैनात जवान वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों की छानबीन कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने पहले नाका पार्टी पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
 
नाका पार्टी में शामिल अन्य जवानों ने उसी समय अपनी पोजीशन लेकर जवाबी फायर करना चाहा, लेकिन आतंकी हमले के कारण वहां मची भगदड़ में उन्होंने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयम बरता, जिसका फायदा ले आतंकी वहां से भाग निकले। 
 
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पूर्व पुलवामा के साथ सटे जिला शोपियां में दोपहर ढाई बजे के करीब आतंकियों ने शोपियां के इमाम साहब इलाके में स्थित एसओजी शिविर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड शिविर के भीतर एक खुली जगह पर गिरा और जोरदार आवाज के साथ फट गया।
 
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह ग्रेनेड गिरा, वहां आसपास कोई नहीं था। लिहाजा किसी प्रकार का जान का नुकसान नहीं हुआ। हमले के फौरन बाद एसओजी के जवानों ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर शिविर के आसपास के इलाकों में एक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला।
 
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शिविर पर ग्रेनेड हमला होते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां भी दागीं, जिससे पूरे इलाके में लगा कि आतंकी शिविर में दाखिल हो गए हैं। अलबत्ता, किसी भी पुलिस अधिकारी ने जवानों द्वारा हवाई फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

MP के शिवपुरी में डूबी नाव, 3 महिलाओं सहित 4 बच्चे डूबे, 8 को बचाया

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

यूरोप में 1997 के बाद से खसरे का सबसे बुरा प्रकोप : WHO

Voter ID से लिंक होगा Aadhar card, Election Commission का बड़ा फैसला

अगला लेख