अब प्रवासी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं कश्मीरी आतंकवादी

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। आतंकियों की बंदूकें अब राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की ओर मुड़ने लगी हैं। एक की हत्या भी की जा चुकी है तो बाकी को डराया-धमकाया जाने लगा है। उन पर यह कहर चोटी कटवा के शक में बरपाया जा रहा है। नतीजा सामने है। प्रवासी श्रमिक कश्मीर से अपने घरों को लौटने लगे हैं जिस कारण कश्मीर में श्रमिकों की कमी होने से विकास के कार्य ठप होने लगे हैं।
 
यह सच है कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा एक बाहरी राज्य के श्रमिक की निर्मम हत्या किए जाने के बाद कश्मीर में रह रहे श्रमिकों में डर पैदा हो गया है। रविवार को अनंतनाग के अरवनी क्षेत्र में आतंकियों ने एक श्रमिक को गोली मार दी। इससे बाकी श्रमिकों में डर बैठ गया है। घाटी में रोजी-रोटी कमाने के लिए आए मजदूर अब अपना बोरिया-बिस्तर समेटने लगे हैं। कुछ श्रमिकों ने जहां श्रीनगर जैसे मुख्य कस्बों का रुख कर लिया है तो वहीं कई श्रमिक अपने घरों को लौटने की तैयारियां कर रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि जिस श्रमिक को गोली मारी गई है वह वर्षों से वहीं पर काम रहा था। अरवनी के बाछी इलाके में सोमवार को कई श्रमिक अपने घरों की तैयारियां करते दिखे। कश्मीर में आतंकियों के कई ऐसे पोस्टर मिले हैं जिसमें बाहरी राज्य के श्रमिकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया है।
 
एक श्रमिक ने बताया कि उसके कई साथी घाटी छोड़कर चले गए हैं। वह भी दो-तीन दिन में चला जाएगा। गुलफाम नामक श्रमिक के अनुसार, वह 10 वर्ष से घाटी में है पर उसे ऐसा डर पहली बार महसूस हो रहा है। उसके कई साथी घर वापस चले गए हैं। उसके अनुसार, उसे कुछ पैसे लेने हैं और वह लेकर वो भी घर चला जाएगा। श्रमिकों को डर है कि अरवनी में रविवार को जो हुआ है वो उनके साथ भी हो सकता है। फिलहाल बाहरी राज्य के श्रमिक कश्मीर में नहीं ठहरना चाहते हैं।
 
आतंकियों ने रविवार शाम जिला अनंतनाग के अरवनी में एक बाहरी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह वर्षों से वहीं पर रह रहा था। अरवनी और वाची इलाके में बहुत से बाहरी श्रमिक सोमवार को बोरिया-बिस्तर समेट अपने घरों के लिए रवाना हो गए। इस इलाके में बाहरी श्रमिकों को कश्मीर छोड़ने के लिए आतंकियों द्वारा जारी धमकीभरे पोस्टर भी मिले हैं।
 
फिरोज अहमद नामक श्रमिक ने कहा कि मेरे अधिकांश साथी यहां से चले गए हैं। मैं भी दो-तीन दिनों में यहां से चला जाऊंगा। उसने कहा कि मैं बीते नौ साल से यहां आ रहा हूं। यहां बहुत से लोगों के मकानों में मैंने राज मिस्त्री का काम किया है, लेकिन पहली बार यहां डर महसूस कर रहा हूं। वाची कस्बे के बाजार में हलवाई की दुकान चलाने वाले शमसदीन ने कहा कि हम यहां पांच साल पहले बिजनौर से आए थे, लेकिन अब जान पर बन आई है। छह कारीगर थे, चार सोमवार सुबह चले गए हैं। मैं भी यहां से जाने की सोच रहा हूं।
 
रविवार शाम को अरवनी में जो हुआ, वह हमारे साथ भी हो सकता है। श्रमिक उपलब्ध कराने वाले बिलासपुर के मंसूर अहमद ठेकेदार ने कहा कि हालात ठीक नहीं हैं। यहां कोई नहीं रुकना चाहता। मैं इस साल 60 श्रमिकों को लेकर आया था। सोमवार दोपहर तक मेरे लाए हुए 40 मजदूर, जो शोपियां में काम कर रहे थे, काम छोड़कर आ गए। सब घर जाना चाहते हैं। वहीं पुलिस महानिरीक्षक (आइजी), कश्मीर मुनीर अहमद खान ने अरवनी में रविवार शाम हुई हत्या को मजदूरों के पलायन का कारण मानने से इनकार करते हुए कहा कि अधिकांश मजदूर दिवाली मनाने अपने घर चले गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख