जम्मू-कश्मीर : बटमालू में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 12 अगस्त 2018 (09:12 IST)
श्रीनगर। राजधानी शहर श्रीनगर के बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। रविवार तड़के शुरू हुई इस मुठभेड़ में विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया, वहीं पुलिस का एक कॉन्स्टेबल और सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह तीन आतंकियों को घेरा। यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर नवीद जट्ट को घेर लिया है। नवीद जट्ट पत्रकार शुजात बुखारी का हत्यारा बताया जाता है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।
 
डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि श्रीनगर के बटमालू में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया। वैद ने कहा इस दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसमें एसओजी का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के भी दो जवान घायल हुए हैं।
 
यह आतंकी रिहाइशी इलाके में छिपे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकियों का मकसद स्वतंत्रता दिवस पर हमले का था। इसकी खबर सुरक्षाबलों को लगते ही उन्होंने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शनिवार देर रात से ही शुरू कर दिया था। जिस इलाके में छिपे हैं वहां से परेड ग्राउंड मात्र तीन किलोमीटर ही है। ऐसे में वह कई दिनों से यहां रेकी कर रहे थे।
 
याद रहे इससे पहले बारामुल्ला जिले के रफियाबाद में 8 अगस्त को सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा भी जब्त किया गया था। मारे गए आतंकवादियों के समूह ने कुछ दिनों पहले उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की थी।
 
आतंकियों के पास से आठ हैंड ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। आशंका जताई गई थी कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस समारोह में इनका इस्तेमाल करने की साजिश रच रहे हैं। खुफिया जांच एजेंसियों ने इसके बाद ही देशभर में हाई-अलर्ट जारी कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

MP : बाढ़ ने छीन ली 2 जिंदगियां, खेत तक चढ़ा नदी का पानी, एक-दूसरे से लिपटे मिले चाचा-भतीजे के शव

Donald Trump : भारत को डेड इकोनॉमी बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप शायद वैश्विक एजेंसियों के ये आंकड़े देखना भूल गए

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

दोस्‍ती हो तो ऐसी, मैं मरूं तो आकर नाचना, दोस्‍त ने निभाया वादा, अंतिम संस्‍कार में नम आंखों से जमकर थिरका जिगरी यार

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

अगला लेख