गुजरात दंगे का पाठ NCERT 12वीं की किताब से हटाया, अटलजी की 'नसीहत' भी हटेगी

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2022 (20:32 IST)
नई दिल्ली। एनसीईआरटी ने (NCERT) ‘पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत’ बनाने की प्रक्रिया के तहत 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से वर्ष 2002 के गुजरात दंगे, आपातकाल, शीतयुद्ध, नक्सल आंदोलन और मुगल दरबार की जानकारी देने वाले कुछ हिस्से हटा दिए हैं।
 
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पाठ्यक्रम के उन हिस्सों को हटाने के पीछे ‘अतिव्यापी’ और ‘अप्रासंगिक’ होने का हवाला दिया है।
 
इनमें से कई बदलावों की घोषणा इस साल के शुरुआत में तब की गई थी जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अप्रैल में अपने पाठ्यक्रमों को युक्तिसंगत बनाया था। सीबीएसई के अलावा कुछ राज्य भी एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल करते हैं।
 
इन बदलावों को सूचीबद्ध करते हुए एनसीईआरटी ने एक नोट में कहा कि पाठ्यपुस्तकों की सामग्री को विभिन्न कारणों से युक्तिसंगत बनाया गया है, जिनमें एक ही कक्षा में एक ही तरह की सामग्री अन्य विषयों में होने, एक तरह ही सामग्री उसी विषय में निचली और ऊपरी कक्षा में होने के कारण शामिल हैं।
 
अटलजी की नसीहत भी हटेगी : 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में से ‘गुजरात दंगों’ की सामग्री को हटाया जाएगा जो ‘भारतीय राजनीति के नवीनतम घटनाक्रम’ शीर्षक अध्याय के तहत शामिल है। पाठ्यपुस्तक से वर्ष 2002 हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ‘राजधर्म’ संबंधी टिप्पणी भी हटाई जा रही है।
 
इसी प्रकार इतिहास की पाठ्यपुस्तक से मुगल दरबार का अध्याय हटाया जा रहा है। इसके अलावा राजनीति विज्ञान की किताब से दलित आंदोलन पर लिखी गई कविता और शीत युद्ध से जुड़े अध्याय हटाई जा रही सामग्री में शामिल है।
 
दसवीं कक्षा की धर्म, संप्रदायवाद और राजनीति से कवि फैज अहमद फैज की कविता और लोकतांत्रिक राजनीति-II किताब से संप्रदायवाद, धर्म निरपेक्ष राज्य’ के हिस्से को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही ‘लोकतंत्र और विविधता’, ‘लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन’ और ‘लोकतंत्र की चुनौतियां’ शीर्षक के अध्याय भी अब पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे।
 
सातवीं और 8वीं कक्षा की समाज विज्ञान की पुस्तक से दलित लेखक ओमप्रकाश का संदर्भ हटाया गया है। 7वीं कक्षा की किताब ‘हमारा इतिहास-2’ से ‘सम्राटों के प्रमुख अभियान और घटनाएं’ शीर्षक से पढ़ाए जा रहे अध्याय हटाए जा रहे हैं। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

अगला लेख