संतोष देशमुख की हत्‍या की वो खौफनाक कहानी, जिसके चलते गई महाराष्‍ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे की कुर्सी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (14:02 IST)
महाराष्ट्र के बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को बीते 9 दिसंबर 2024 को एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के कारण अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। इस हत्‍या के एक आरोपी को महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी बताया जा रहा है, यह खुलासा होने के बाद आज मंगलवार को मंत्री धनंजय मुंडे इस्‍तीफा देना पडा है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है।

अब सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सामने आई है। इस केस की जांच कर रही एसआईटी ने 1 मार्च को चार्जशीट फाइल की है। इस चार्जशीट में जो हत्या के फोटोज आरोपियों के मोबाइल से जांच टीम ने जब्त किए हैं, उसमें बेहद बर्बरता और क्रूरता के साथ हत्या करने की बात सामने आई है। हत्‍या की ये तस्वीरें बहुत संवेदनशील हैं और लोगों की भावनाओं को भड़का सकती हैं। बता दें कि फिरौती केस में गिरफ्तार वाल्मीक कराड जो मंत्री धनञ्जय मुंडे का बेहद करीबी है।

हत्‍या की बर्बरता बयां करती कहानी : जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि हत्या का आरोपी जयराम चाटे पहले देशमुख को जानवरों की तरह पीटता है और फिर उनकी पैंट जबरदस्ती उतार देता है। आरोपी महेश केदार इस भयानक अत्याचार का सेल्फी लेकर मजाक उड़ाता है। जब देशमुख बेहोश हो जाते हैं, तब आरोपी प्रतीक घुले उनके छाती पर खड़े होकर उनके चेहरे पर पेशाब करता है। आरोपी सुदर्शन घुले इस बर्बरता के दौरान हंसते हुए तस्वीरें खींचता है। आरोपी जयराम चाटे देशमुख की शर्ट जबरन फाड़ता है और फिर उसे हाथ में पकड़कर हंसता है। हत्यारे लोहे की पाइप और तारों से, क्‍लच के वायर से देशमुख को बेरहमी से पीटते हैं। लात-घूंसे और गालियों की बौछार की जाती है। तार जैसी किसी चीज से देशमुख की पीठ पर बर्बर प्रहार किए जा रहे हैं। इतनी अमानवीय पिटाई के बाद भी आरोपी ठहाके लगा रहे हैं, जबकि देशमुख का शरीर लहूलुहान हो चुका था। उनके सर से लेकर पैर तक खून बह रहा है। इसके बाद सुदर्शन घुले और उसके साथी देशमुख को जबरन यह कहने के लिए मजबूर करते हैं कि सुदर्शन घुले ही इन सबका मालिक है। संतोष देशमुख को सिर्फ अंडरवियर में बैठाकर पाइप से पीटा जाता है। देशमुख का शरीर इस कदर घायल हो चुका था कि उनका खून पैरों तक बहने लगा था।

अब तक 7 धराए : सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मामले में पुलिस ने राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने एक व्यक्ति को वॉन्‍टेड आरोपी घोषित किया है।

क्‍यों देना पड़ा इस्तीफा : 9 दिसंबर को मसजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर बेरहमी से हत्या के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गरमा गया। इस मामले में पुलिस ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को आरोपी बनाया गया। चार्जशीट के बाद से ही विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी। सरकार पर आरोपियो को शह देने के आरोप लग रहे थे। मुंडे जो पहले ही हत्या के आरोपी को अपना करीबी बता चुके हैं। उसके कारण अजित पवार समेत पूरी महायुति सरकार की मुसीबत बढ़ गई। जिसके कारण इस्तीफा लिया गया है।

धनंजय मुंडे ने क्‍या कहा : धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के बाद मीडिया के सामने नहीं आए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया में एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मैं काफी परेशान हूं। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे

मोहम्मद यूनुस से मिलते समय मुस्कुराए PM मोदी, लगे हाथ नसीहत भी दे डाली

अगला लेख