नोटों की माला पर झपटा चोर, शादी छोड़ पीछे भागा दूल्हा और पकड लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 25 नवंबर 2024 (13:14 IST)
शादी का सीजन शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया है। शादी के दौरान दूल्हे का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी।
<

ये किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि मेरठ की हकीकत है। दूल्हा, हीरो से कम नहीं, नोटों की माला पहनकर निकला। तभी एक चोर ने माला उड़ा ली, और फिर जो हुआ, वह इस वीडियो में देखिए!#dulha #marriage pic.twitter.com/0GZcSEHFN7

— Ninad Mani Tripathi (@gorakhapurwale1) November 25, 2024 >दरअसल, एक चोर दूल्हे के गले में लटकी नोटों की माला पर झपटा मारकर नोट लेकर भाग गया। इसके बाद दूल्हा अपनी शादी की रस्में छोडकर उसके पीछे भागा और उसे पीट दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एक दूल्हा मैजिक गाड़ी की ट्रॉली पकड़ कर लटक जाता है और फिर खिड़की से गेट के अंदर प्रवेश कर जाता है। अंदर केबिन में प्रवेश करने के बाद वह ड्राइवर से गाड़ी रूकवाता है फिर उसके बाद मैजिक चालक की पिटाई करता है। इस दौरान दूल्हे के साथ के अन्य लोग भी वहां पहुंच जाते हैं और मैजिक चालक की पिटाई करते हैं। हालांकि बाद में मैजिक चालक लोगों से माफी मांगने लगता है जिसके बाद लोगों से छोड़ देते हैं। पूरा मामला मेरठ जनपद के परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव का है।

डूंगरावली गांव के रहने वाले सुभाष के बेटे देव कुमार की बीते शनिवार को शादी थी। शनिवार को बारात विदा होते समय गांव के आखिरी छोर पर पहुंची थी। इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी चालक दूल्हे के पास से गुजरता है और वह दूल्हे के गले में नोटों की माला देखकर उस पर झपट्टा मार देता है। इस दौरान दूल्हे के गले की माला तो वह नहीं पकड़ पता है लेकिन एक नोट उसके हाथ में चली जाती है। यह देख कर दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वह पिकअप चालक का पीछा कर लेता है। देखते ही देखते दूल्हा पिकअप की ट्राली से लटक जाता है और फिर स्टंट करते हुए खिड़की से केबिन में पहुंच जाता है। उसके बाद वह गाड़ी रूकवाता है और चालक की पिटाई करना शुरू कर देता है।

बताया जा रहा है की पिटाई करने के बाद दूल्हे और उसके दोस्तों ने उसे एक ढाबे पर बैठा लिया और पुलिस को बुलाने की बात चलने लगी। इस दौरान माला छीनने का आरोपी गिड़गिड़ाने लगा। बाद में सभ्रांत लोगों की मौजूदगी में वाहन चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा दूल्हे की जमकर तारीफ की जा रही है। कई लोगों द्वारा कमेंट किया गया है कि मेरठ के दूल्हे से गलत पंगा लेना मैजिक चालक को भारी पड़ गया। फिलहाल इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग मजे ले रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने कसा तंज, कहा- पानी की तरह बहें, बम की तरह न फटें...

भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने रोकी रूसी कच्चे तेल की खरीद! ट्रंप की धमकी का असर या...

सोना हुआ पहुंच से बाहर तो कहां करें निवेश, जानिए किस तरफ बढ़ा भारतीयों का रुझान

Trump Tariffs : क्‍या अमेरिका पर फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम, SBI रिपोर्ट में जताया यह अनुमान

क्या डगमगा रहा है विश्व महाशक्ति का सिंहासन? अमेरिका को घुटनों पर ला सकती हैं ये 4 चुनौतियां!

अगला लेख