देश में तीसरी लहर की दस्तक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा Corona केस

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (22:02 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सभी राज्यों में लगातार बढ़कर मामले आ रहे हैं। दिल्ली में जहां पिछले 24 घंटों में 4000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अकेले मुंबई में 8000 से ज्यादा केस आए हैं। 
 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार160 मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस दौरान 259 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए। अकेले मुंबई में 8000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 6078 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसी तरह बिहार 344, हिमाचल प्रदेश में 137, चंडीगढ़ में 75, तमिलनाडु में 1728, गुजरात में 1259, केरल में 256 और 30 लोगों की मौत, दिल्ली में 4 हजार 99 मामले सामने आए हैं। 
 
ओमिक्रोन के 1700 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश के 23 राज्यों में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 1,700 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 510, दिल्ली में 351 और केरल में 156 मामले हैं। ओमिक्रोन के संक्रमण से 639 व्यक्ति उबर चुके हैं।
 
पिछले 24 घंटों में 10,846 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस कोरोना संक्रमण से  निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,95,407  हो गई है। देश में रिकवरी दर मामूली घटकर 98.27 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 0.42 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी पर बरकरार है।
  
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले  महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में केरल का दूसरा नंबर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 118 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 19,714 हो गई है। राज्य में 2606 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 51,84,587 हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल

किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की सहायता के लिए MP सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

बंगाल में हाईकोर्ट ने कई वर्गों का OBC दर्जा किया रद्द, अब तक के लाभार्थी नहीं होंगे प्रभावित

ऑस्ट्रेलिया में बर्ड फ्लू का पहला मामला, भारत प्रवास पर बच्चे को हुआ था संक्रमण

अगला लेख