योगी आदित्यनाथ और STF चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटीं एजेंसियां

Webdunia
सोमवार, 1 जनवरी 2024 (08:54 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि वह आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है। भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। देवेंद्र को जुबेर खान नाम के शख्स की ईमेल आईडी से धमकी दी गई है।

ईमेल करने वाले की तलाश में एजेंसियां जुट गई हैं। धमकी भरा ईमेल आने के बाद देवेंद्र तिवारी ने यूपी 112 को एक्स (ट्विटर) पर टैग करके जानकारी दी थी। 27 दिसंबर की शाम को देवेंद्र को ईमेल भेजी गई थी। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में तैयार हो रहे प्रभ श्री राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर पहले से ही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है।

देवेंद्र तिवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिनांक 27 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:07 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, एसटीएफ के चीफ श्री अमिताभ यश जी और मुझे फिर से जुबेर खान नामक व्यक्ति द्वारा जाने से मारने का ईमेल प्राप्त हुआ है। इसको लेकर मैं इस खबर के साथ प्राप्त हुई ईमेल की फोटोकॉपी संलग्न करते हुए शासन और प्रशासन से सुरक्षा की विशेष जांच की मांग करता हूं। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो शायद मैं यह मान लूंगा कि मेरा भी नंबर अब इन गैर समुदाय के जिहादी व्यक्तियों द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। बहुत जल्द ही मैं भी गौ सेवा के नाम पर शहीद हो सकता हूं।

वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद यूपी-112 के इंस्पेक्टर के तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लखनऊ पुलिस के साथ-साथ एटीएस भी जांच में जुटी हुई है। आईपी एड्रेस के माध्यम से ई-मेल भेजने वाले का लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
Edited by navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उमराह की आड़ में भिखारियों को भेज रहा पाकिस्तान, UAE ने दी चेतावनी

ओडिशा : पेंशन के लिए 2 किमी घुटनों पर चली बुजुर्ग विकलांग महिला, CM माझी के गृह जिले का मामला

तिरुपति के चर्बी वाले लड्‍डुओं पर भड़का संत समुदाय, प्राण प्रतिष्ठा के समय आए थे 1 लाख लड्‍डू

NCERT की किताब में किस नाम को लेकर भड़के बाबा बागेश्वर, चिट्ठी से बताया लव जिहाद का खतरा

हरियाणा में गरजे केजरीवाल, एक चपरासी पद नहीं छोड़ता, मैंने तो मुख्‍यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी

सभी देखें

नवीनतम

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

छोटा भाई युवती को लेकर भागा था, बड़े भाई अरशद को खंभे से बांधकर डंडे और बेल्ट से पीटा

राहुल गांधी बोले- जम्मू-कश्मीर को दिलाएंगे राज्य का दर्जा, सड़कों पर उतरेगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

अगला लेख